शंकराचार्य कालेज में मना विश्व धरती दिवस

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई के वाणिज्य विभाग द्वारा विश्व धरती दिवस के अवसर पर ज्ञान वर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि ये पृथ्वी हमारी नहीं हम पृथ्वी के हैं। पृथ्वी पर ही जीवन है। पृथ्वी को बड़े जतन से साफ सुथरा एवं हरियाली युक्त रखना होगा, अन्यथा प्रकृति रूष्ट होकर कहर बरसायेगी, जिसे मनुष्य नहीं झेल पायेगा।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई के वाणिज्य विभाग द्वारा विश्व धरती दिवस के अवसर पर ज्ञान वर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि ये पृथ्वी हमारी नहीं हम पृथ्वी के हैं। पृथ्वी पर ही जीवन है। पृथ्वी को बड़े जतन से साफ सुथरा एवं हरियाली युक्त रखना होगा, अन्यथा प्रकृति रूष्ट होकर कहर बरसायेगी, जिसे मनुष्य नहीं झेल पायेगा। अतिरिक्त निदेशक डॉं जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इस ब्रम्हाण्ड में सबसे सुन्दर ग्रह पृथ्वी है जो जन्म दायनी एवं जीवन दायनी है। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इसकी सुन्दरता एवं गुणों को बरकार रखें। कार्यक्रम के अंत में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने धरती को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु सदा प्रयासरत रहने का प्रण किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिता पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभाग के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *