कल्याण कालेज में पेड़ों की कटाई, साइकल स्टैंड ढहाया
भिलाई। कल्याण महाविद्यालय में नए भवन के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और शासकीय मद से बने सायकल स्टैंड को ध्वस्त करने के विरोध में एनएसयूआई ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। श्री पाण्डेय यहां छात्र संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। कल्याण कालेज की एनएसयूआई टीम द्वारा कल्याण कालेज के संगठन अध्यक्ष आकाश कनोजिया के नेतृत्व एवम महाविद्यालय के सचिव अतुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मंत्री जो को ज्ञापन सौपा गया। एनएसयूआई ने मंत्री से शासकीय धन की बर्बादी और पर्यावरण कानून के तहत संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।