MJ College makes its mark at University Level

कबीर पर डॉ श्रीलेखा को स्वर्ण पदक, एमजे कालेज को 4 पुरस्कार

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा कबीर पर आयोजित सर्टिफिकेट कोर्स में एमजे कालेज की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. इसके साथ ही महाविद्यालय के कुल चार प्रतिभागियों ने इस माहव्यापी सर्टिफिकेट कोर्स को प्रावीण्यता के साथ 80 फीसदी से अधिक अंकों के साथ पूरा किया. “कबीर एक युगदृष्टा” विषय पर आयोजित इस कोर्स में कबीर की प्रासंगिकता की चर्चा की गई थी.
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कुलपति डॉ अरुणा पल्टा, महाविद्यालय विकास परिषद की निदेशक डॉ प्रीतालाल एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव भी उपस्थित थे. सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम 15 अभ्यर्थियों को इसमें स्वर्ण पदकों से नवाजा गया. 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को सफल घोषित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *