Discussion on Budget at Girls College Durg

पाटणकर गर्ल्स काॅलेज में बजट पर चर्चा सत्र 2023-24

दुर्ग. शासकीय डाॅ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में केन्द्रीय बजट पर ’’बजट पर चर्चा’’ विषयक सेमीनार का आयोजन किया गया. उक्त सेमीनार में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं ने बजट पर विस्तृत चर्चा की. प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने युवा वर्ग, महिलाओं एवं वेतनभोगी के लिए किए गए प्रावधानों पर प्रकाश डाला.
वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. मंजूलता साव ने बजट की विभिन्न जानकारियों पर चर्चा करते हुए कौशल विकास एवं डिजिटल सुविधाओं की घोषणाओं को अहम बताया.
कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिल जैन ने किया. आभार प्रदर्शन श्रीमती मंजुलता साव, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के कु. नूतन देशमुख एवं डिम्पल यादव का सराहनीय सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *