Bharti Vishvavidyalaya Poster Competition

भारती विश्वविद्यालय में इंटरनेट सेफटी पर पोस्टर प्रतियोगिता

दुर्गः भारती विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वर्ल्ड इंटरनेट सेफटी डे के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता एवं मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा और इंटरनेट सेफटी से संबंधित सुझावों के साथ अपने पोस्टर और माॅडल बनाए. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. भावना जंघेल ने इंटरनेट सेफ्टी के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेट से होने वाले अपराध बढ़े हैं, सर्तकता बरतने से इनसे निपटा जा सकता है. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में एनएसएस प्रभारी एवं राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.वन्दना श्रीवास और अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डाॅ. जिज्ञासा पाण्डेय शामिल थीं.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रज्ञा सिंह और द्वितीय स्थान पर बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कृतिका देवांगन रहीं. विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक चित्रांजना ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन में श्रीमती धनेश्वरी साहू, सोनल यादव और दुर्गेश्वरी साहू सहित समस्त सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया. यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, कुलपति डॉ. एच. के. पाठक और कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *