Singer Gyan felicitated at Udaypur

भिलाई के ज्ञान चतुर्वेदी को हिन्द शिरोमणि सम्मान

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के अवकाश प्राप्त महाप्रबंधक ज्ञान चतुर्वेदी को हिन्द शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया है. उन्हें यह सम्मान 29 जनवरी को जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के कालिंदी सभागार में प्रदान किया गया. “अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह” के इस आयोजन में समाजसेवी, कला-संस्कृति, खेलकूद, शिक्षा एवं प्रशासन के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले भारतीयों का सम्मान किया गया.
इस आयोजन में देश विदेश से 200 से अधिक विशिष्ट व्यक्तियों ने अपनी भागीदारी दी. विख्यात समाज सेवी एवं पत्रकार पवन कपूर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में पगड़ी बांधकर सम्मान पत्र, शील्ड एवं मैडल प्रदान कर कृतिजनों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर डीसीपी जयपुर श्रीमती मीणा एवं आयोजक शैलेश माथुर एवं निदेशक डाॅ निशा माथुर उपस्थित थीं.
ज्ञान चतुर्वेदी ने भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में अपनी सेवा देने के साथ ही भारत-रूस मैत्री को नए आयाम देने के लिए भी जाने जाते हैं. मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स के बैनर तले उन्होंने भारतीय एवं रूसी संगीत प्रेमियों को एकत्र किया तथा देश के विभिन्न भागों में 100 से भी अधिक कार्यक्रम दिए. अनेक रूसी कलाकारों को उन्होंने हिन्दी में गीत गाने के लिए प्रेरित किया एवं भारतीय गायक रूसी गीतों को अपनी आवाज देते थे. श्री चतुर्वेदी आज भी संगीत के क्षेत्र में सक्रिय हैं तथा नए नए गायकों को प्रेरित करते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *