Carnival 2023 in Sanjay Rungta Campus

संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में “कार्निवल 2023” का आयोजन

भिलाई. संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भिलाई के अंतर्गत रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च (RCDSR), RSR रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (RSR RCET), रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस (RIPS), रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (RCST), रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च (RIPSR) और रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट (RISM) के छात्रों के लिए एक इंटर इंस्टीट्यूट वार्षिक सांस्कृतिक और खेल उत्सव “कार्निवल 2023” का आयोजन 2 से 4 फरवरी में किया गया.
3 फरवरी को सेलेब्रिटी नाइट निर्धारित की गई थी, जहां “मीत ब्रदर्स” और टीम ने लाइव परफॉरमेंस किया. खेल और सांस्कृतिक श्रेणियों के तहत विभिन्न कार्यक्रम जैसे कि क्रिकेट, वॉलीबॉल, थ्रोबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, पिठूल, आर्म रेसलिंग, वेट लिफ्टिंग, ग्रुप एंड सोलो डांस, बैटल ऑफ डांस, अंताक्षरी, मास्टर शेफ, मेकओवर, रैप सॉन्ग, रील्स, फोटोग्राफी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए.
सबसे बहुप्रतीक्षित एवं चर्चित कार्यक्रम “बैटल ऑफ डांस” प्रतियोगिता रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस (आरआईपीएस) ने जीती और रूंगटा कार्निवल के समग्र विजेता का ख़िताब रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च (आरसीडीएसआर) ने अर्जित किया.
मुख्य अतिथि संजय रूंगटा, चेयरमैन, संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भिलाई ने कहा कि सभी संस्थानों के बीच प्रतियोगिता इतनी करीबी थी कि विजेता संस्थान कौन होगा यह बता पाना मुश्किल है. डॉ साकेत रूंगटा, निदेशक, संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भिलाई ने सभी प्रतिभागी संस्थानों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *