Poster and debate competition at VYT PG College Durg

साइंस कॉलेज में जिला स्तरीय भाषण एवं पोस्टर स्पर्धा का आयोजन

दुर्ग. राज्य एनएस अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभागरायपुर एवं युवा एवं खेल मंत्रालय, भोपाल के निर्देशानुसार अग्रणी महाविद्यालय शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में 22 फरवरी को यूथ (Y-20) वार्ता के तहत विभिन्न विधाओं पर जागरूकता कार्यक्रम जिला स्तरीय भाषण एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग जिले के 16 महाविद्यालयों के कुल 31 विद्यार्थियों ने सहभागिता की.
मुख्य अतिथि के रूप में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर पी अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संगठक डॉ विनय शर्मा उपस्थित हुए. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन सिंह ने अध्यक्षता की. इस अवसर पर डॉ आर पी अग्रवाल ने अपने संबोधन से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया.
एनएसएस के जिला संगठक डॉ विनय शर्मा ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का लाभ विद्यार्थियों को उठाना चाहिए. जिससे आपके व्यक्तित्व का विकास हो सके. इस प्रतियोगिता में भाषण का विषय विश्व शांति में भारत की भूमिका तथा पोस्टर का निर्माण प्रतियोगिता का विषय नशा मुक्त भारत युवाओं का स्वप्न था. दोनो प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. साइंस कालेज के लेविस कुमार एवं सेंट थामस कालेज के खोमेन्द्र साहू भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे. इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में जीडी रूंगटा कालेज के टुमन पटेल एवं उदय कॉलेज जामुल की अनामिका क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहीं.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिसमें हिन्दी विभाग से वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. थान सिंह वर्मा, इतिहास विभाग से प्राध्यापक डाॅ. कल्पना अग्रवाल, अंग्रेजी विभाग से डाॅ. तरलोचन कौर, डाॅ. मर्सी जार्ज एवं अर्थशास्त्र विभाग से डाॅ. अंशुमाला चंदनगर प्रमुख थे. इस आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीना मान ने कार्यक्रम का संचालन किया .छात्र एन.एस.एस. इकाई प्रभारी डॉण् जनेंद्र कुमार दीवान ने आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *