Fashion Show Held SSMV

शंकराचार्य महाविद्यालय में फैशन शो, दिव्यांगों के हौसले ने जीता दिल

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में श्रुति फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित दिव्यांग फैशन शो में प्रतिभागियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. लाल कालीन पर रैम्प वॉक करते हुए इन प्रतिभागियों ने जबरदस्त आत्मविश्वास और जीवन में कुछ कर गुजरने का संकल्प व्यक्त किया. तीन राउंड में आयोजित इस फैशन शो का आरंभ प्रतिभागियों की व्यक्तिगत उपलब्धियों से किया गया. दूसरे राउंड में रैम्प वाक तथा अंतिम राउंड में प्रश्नोत्तरी शामिल की गई.
24 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इनमें गार्गी साहू बिलासपुर, लकी सोनी कोरबा, सविता निषाद महासमुंद, जयेश चक्रवर्ती बिलासपुर, हरि सोनवानी शक्ति, भूषण लाल निषाद बेमेतरा, धनेश्वरी वर्मा रायपुर, संदीप कुमार रायपुर, बलदेव साहू रायपुर, विभीषण कुमार निषाद रायपुर, होरीलाल यादव रायपुर, उर्मिला राजनांदगांव, पदमा ध्रुव रायपुर, चंद्रकला राव भिलाई, पार्वती साहू भिलाई, रामेश्वर भिलाई, सोनू राज आनंद भिलाई, सावित्री कौशल भिलाई, कल्याणी बेलचंदन भिलाई, वेंकट लक्ष्मी भिलाई, प्रभा भूरे भिलाई, अश्वन सोनवानी भिलाई तथा खिलेश यादव दुर्ग शामिल थे.


सवालों के जवाब देते हुए प्रतिभागियों ने बताया कि ईश्वर ने अगर हमें किसी की मदद करने योग्य बनाया है तो वक्त आने पर अपने हाथ पीछे नहीं करना चाहिए. जब कोई मदद मांगो तो उसे निराश नहीं करना चाहिए. प्रतिभागियों में शामिल बच्चों ने कहा कि वे आगे चलकर डांसर, सिंगर, समाजसेवी आदि बनना चाहते हैं. इनमें ऐसे प्रतिभागी भी शामिल हुए जो सरकारी नौकरियों में हैं.


जजों की भूमिका मिसेज इंटरनेशनल प्रतिमा सिंह एवं मिसेज यूनिवर्स में दो खिताब जीतने वाली भिलाई की प्रेरणा धाबर्डे ने निभाई. कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा एवं श्रुति फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव की शुभकामनाओं से हुआ. आरंभिक सत्र का संचालन महाविद्यालय की ओर से डॉ लक्ष्मी वर्मा ने किया. श्रुति फाउंडेशन की ओर से फैशन शो के तीनों राउंड का संचालन प्रशांत श्रीवास्तव ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *