हाइटेक हॉस्पिटल में कैंसर के मरीज का सफल इलाज
भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में एक कैंसर के मरीज का सफल इलाज किया गया. ग्राम मेडेसरा निवासी 58 वर्षीय जीवन लाल को पहली बार 20 जुलाई, 2022 को हाइटेक लाया गया था. जांच में उनकी किडनी में कैंसर पाया गया. सर्जरी पश्चात उनकी कीमोथेरेपी की गई. मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है. मरीज का इलाज पूर्ण रूप से आयुष्मान योजना के तहत किया गया.
डॉ नवील शर्मा ने बताया कि मरीज पेशाब संबंधी तकलीफों के साथ हाइटेक पहुंचा था. जांच करने पर इनकी बायीं किडनी में रीनल सेल कार्सिनोमा (RCC) का पता लगा. सर्जरी कर रोगी किडनी को निकाल दिया गया. इसके बाद मरीज को कीमो का छह सायकल दिया गया. मरीज की दाहिनी किडनी दुरुस्त है और वह शेष जीवन आराम से इसपर निकाल सकता है. मरीज का पूरा इलाज शासन की आयुष्मान योजना के तहत किया गया है.
डॉ नवील शर्मा ने बताया कि किडनी का कैंसर आम तौर पर पैंन्क्रियाज को संक्रमित करता है. कभी-कभी इसके लक्षण किडनी निकाले जाने के बाद भी सामने आ सकते हैं. इसलिए मरीज को समय-समय पर अपनी जांच करवाने के लिए हिदायत दी गई है.