Campus Placement drive in Confluence College

कॉन्फ्लूएंस कॉलेज के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट ड्राइव में चयन

राजनांदगांव. कॉन्फ्लूऐंस महाविद्यालय के बीसीए बीकॉम बीबीए एवं पीजीडीसीए के विद्यार्थियों ने चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंपस में भाग लिया, जिसमें दीपक कुमार साहू (BBA II SEM) और चांदनी साहू(PGDCA II SEM) का टेलीकॉलर एवं रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर चयन हुआ। प्लेसमेंट प्रभारी धनंजय साहू ने विद्यार्थियों को इंटरव्यू के बारे में संपूर्ण जानकारी दी एवं विद्यार्थियों को चयनित होने में बधाई दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रचना पांडे ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में भी महाविद्यालय में और कैंपस आयोजन किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके।
महाविद्यालय के संचालक डॉ मनीष जैन, संजय अग्रवाल, और आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय ऐसे ही विद्यार्थियों को और उनके भविष्य को संवारता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *