गर्ल्स काॅलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रदर्शनी आयोजित
दुर्ग। शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की यूथ रेडक्राॅस इकाई के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. रेशमा लाकेश ने बताया कि ‘सभी के लिये स्वास्थ्य’ थीम पर इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस आयोजित किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित पोस्टर छात्राओं ने बनाए. इसकी प्रदर्शनी महाविद्यालय में लगाई गयी। पावर प्वाईन्ट प्रस्तुति के साथ ही पोषण एवं आहार पर कार्यशाला द्वारा जानकारी दी गयी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि इस प्रदर्शनी को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों के महत्व के बारे में जागरूक करना है। स्वस्थ जीवन शैली के लिये पोषण एवं आहार संबंधी जानकारी होना आवश्यक है।
प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. लता मेश्राम ने भी इस अवसर पर आहार की पौष्टिकता एवं उसके शरीर पर प्रभाव तथा विभिन्न बिमारियों से बचाव की जानकारी छात्राओं को दी।
इसअवसर पर डाॅ. अनुजा चौहान तथा एम.एससी. गृहविज्ञान की छात्राओं ने विभिन्न जानकारियां पोस्टर के माध्यम से दी। इस अवसर पर छात्रायें, प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।