Farewell in Department of Physics

साइंस कॉलेज में विदाई समारोह : सुरक्षित भविष्य के लिए मोबाइल से बनाएं दूरी

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों द्वारा उनके सीनियर के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह व भौतिकी विभाग की एचओडी डॉ जगजीत कौर सलूजा तथा विभाग के प्रध्यापकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।
प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी नेट, गेट, सेट आदि परीक्षाओं की भी तैयारी करें, केवल डिग्री प्राप्त हमारा लक्ष्य नहीं है हमें अच्छे पद के लिए प्रयास करना हैं तथा मेहनत व लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है और अपने लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। अतः छात्र-छात्राएं परीक्षा ही नहीं उसके बाद भी मेहनत, लगन, दृढ़ता और विश्वास के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने विद्यार्थीयो को शुभकामनाये और साधुवाद देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्रों को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और छात्र – छात्राओं से भविष्य में भी महाविद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत कौर सलूजा ने अपने उद्बोधन में कहा भविष्य सुरक्षित चाहते हो तो मोबाइल से दूरी बनाओ । जब तक आप खुद पर रिसर्च नहीं करेंगे, लोग आपको गूगल पर सर्च नहीं करेंगे। प्रज्ज्वल ताम्रकार, सोमनाथ एवम अन्य विद्यार्थीयो ने अपना अपना अनुभव प्रस्तुत किया। सभी ने मिलकर बड़े उत्साह के साथ विदाई समारोह का आनंद उठाया। विदाई समारोह में विद्यार्थी इतने भावुक हो गए और उन्होंने बीते दिनों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में कॉलेज में ना आ पाने और बीमारी के चलते अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए हम घर में कैद और मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त हो गए थे। ऐसे कठिन समय में हमारे विभाग के शिक्षकों ने हमारे भविष्य की उम्मीदों को कमजोर नहीं होने दिया , उनके मार्गदर्शन और सक्रिय सहयोग ने हमें सदैव भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं ने चैथे सेमेस्टर के छात्र- छात्राओं को लोकगीत, कविता, जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर मंत्र मुग्ध कर दिया। दूसरी तरफ सीनियर छात्रों- छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में विकास के नए अक्षरों पर लिखने के लिए कई तरह के सुझाव दिए। । साथ ही प्रध्यापको ने सभी वरिष्ठ छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यकम का संचालन पायल और तेजस्वी यादव, आभार प्रस्तुति तेजस्वी द्वारा किया गया। एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर से गौतम को मिस्टर फेयरवेल और शालिनी को मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. सीतेश्वरी चंद्राकर, डॉ. अभिषेक मिश्रा, डॉ. कुसुमांजलि देशमुख, डॉ. ममता परगनिहा, डॉ. अपूर्व अग्रवाल, डॉ. सत्य प्रकाश, शोध विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *