सृजन फाउंडेशन ने किया हाइटेक के चार चिकित्सकों का सम्मान

भिलाई। नवगठित सृजन फाउंडेशन ने अपने स्थापना दिवस पर हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के चार चिकित्सा विशेषज्ञों को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा. संभागायुक्त महादेव कावरे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में हाइटेक के इंटरवेशन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आकाश बख्शी, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अपूर्व वर्मा, जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ नवील शर्मा एवं न्यूरोसर्जन डॉ दीपक बंसल सहित शहर के 23 चिकित्सकों एवं 3 स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया गया.
हाइटेक के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व प्रबंध निदेशक वीके अरोरा ने की. भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ एम रविन्द्रनाथ एवं आईएमए भिलाई-दुर्ग के अध्यक्ष डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर तथा कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक आनंद त्रिपाठी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे. जो चिकित्सक अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह अस्पताल के निदेशक संजय अग्रवाल ने अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ रंजन सेनगुप्ता की उपस्थिति में आज प्रदान किया.


आरंभ में फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं मेटर्जिकल म्यूजिक मेकर्स के संयोजक ज्ञान चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया. फाउंडेशन के महासचिव राकेश शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों एवं अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन गायिका अलका शर्मा एवं सतीश जैन ने संयुक्त रूप से किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *