हनुमान जयंती पर एमजे कालेज में मनाया गया जन्मोत्सव
भिलाई। हनुमान जयंती पर आज एमजे कालेज में बजरंगबली का जन्मोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया गया. पं. कान्हाजी महाराज के सान्निध्य में महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया एवं अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने इसमें भागीदारी दी.
इस अवसर पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया. प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. वार्षिक परीक्षाओं के कारण महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं स्टाफ इसमें सम्मिलित नहीं हो पाए. परीक्षा समाप्त होने के पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया.