Musical Tribute to Rabindranath Tagore

कालीबाड़ी में कविगुरू रविन्द्रनाथ ठाकुर को दी स्वरांजली

भिलाई। भारत के प्रथम नोबेल विजेता कविगुरू रविन्द्रनाथ ठाकुर (टैगोर) की 162वीं जयंती पर नेहरू नगर कालीबाड़ी में उन्हें स्वरांजली दी गई. मानव मंगल समिति के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में वरिष्ठ संगीतशिल्पी एवं गुरू दीपेन्द्र हालदार एवं उनके शिष्यों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. पीसी हीरा ने कविगुरू की कविता का सस्वार पाठ किया.

खराब मौसम के कारण कुछ विलम्ब से शुरू हुए इस कार्यक्रम में लगभग पचास सुधि श्रोताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. रविन्द्र संगीत की प्रस्तुति देने वालों में प्रमुख रूप से दीपेन्द्र हालदार, प्रणव रॉय, इंद्राणी मुखर्जी, शर्मिला दत्ता, मीता रॉय, पॉम्पा अधिकारी, बिजया रॉय एवं कृष्णा दत्ता शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन डीके रॉय ने किया.

कार्यक्रम के दौरान दी गई प्रस्तुतियों से पहले गीतों के विषय में संक्षिप्त जानकारी श्रोताओं को दी गई. कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाली सभी महिलाएं गृहिणियां थीं. युवाओं की क्षीण भागीदारी खलती रही. प्रस्तुतियों में एक सामूहिक, एक युगल एवं अनेक एकल प्रस्तुतियां हुईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *