Dr Santosh Rai Career Guidance

काॅमर्स के विद्यार्थियों को निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन 19 को

भिलाई। काॅमर्स के छात्र-छात्राओं एवं पालकों के लिये निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन 196, जोनल मार्केट सेक्टर-10 स्थित संस्था डाॅ. संतोष राय इंस्टिट्यूट में 19 मई, शाम 5ः30 बजे किया गया है साथ ही पर्सनल कांउसिलिंग शाम 7ः00 बजे से 8ः00 बजे तक आयोजित की गई है। सेमीनार के बारे मे अधिक जानकारी देते हुए डाॅ. संतोष राय ने बताया कि काॅमर्स लेकर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में क्या-क्या संभावनाएं हैं, इसे लेकर विशेषज्ञांे द्वारा इस सेमिनार में छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा. सेमिनार में छात्र-छात्राएं अपने पालकों के साथ उपस्थित हो सकेंगे साथ ही छात्र-छात्राएं एवं उनके पालक विशेषज्ञों से अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। यह सेमिनार पूर्णतः निःशुल्क है।
सेमीनार के बारे मे अधिक जानकारी एवं पंजीयन कराने हेतु संस्था के कार्यालय डाॅ. संतोष राय इंस्टीट्यूट, 196, जोनल मार्केट सेक्टर-10 एंव मो. नं. 94255-57979 एवं 83050-80008 मे संपर्क कर सकते हैं।
ज्ञातहो की डा़ॅ. संतोष राय इंस्टीट्यूट एक मात्र एैसी संस्था है जहां 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस. सभी कक्षाओं को प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता है। संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों की सशक्त टीम है जिसमे प्रमुख रूप स्वयं डाॅ. संतोष राय, डाॅ. मिट्ठू, सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, डाॅ. पीयूष जोशी, सीएमए अदिती गंगवानी, अविनाश कौर, सिमरन कौर, अमित बाफना प्रमुख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *