Guest Lecture in Confluence College

कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान

राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें कैरियर अपॉर्चुनिटी इन कंप्यूटर साइंस विषय पर दिलीप कुमार साहू सहायक अध्यापक गवर्नमेंट पीजी ऑटोनॉमस कॉलेज दुर्ग ने व्याख्यान दिया उन्होंने अपने व्याख्यान ने बताया कि कंप्यूटर साइंस एक विस्तृत और दुरुस्त क्षेत्र है जिसमें तकनीकी ज्ञान, उद्यमिता और संचालन कौशल की आवश्यकता होती है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र में कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलते है। कंप्यूटर साइंस के पेशेवरों को नेटवर्किंग क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर मिलते हैं। यहां वे सिस्टम नेटवर्क्स, साइबर सुरक्षा, नेटवर्क अँड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन और नेटवर्क डिज़ाइनिंग जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।
डेटा साइंस क्षेत्र में भी कंप्यूटर साइंस के पेशेवरों के लिए अवसर हैं।
यहां वे डेटा एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग, बिग डेटा और डेटा माइनिंग जैसे क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग कर सकते हैं। इस व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों की द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया| इस कार्यक्रम के कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *