Rungta Students Top Dental Merit List

रूंगटा डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स बने यूनिवर्सिटी टॉपर्स

भिलाई। पं. दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल आयुष, स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के बीडीएस – प्रथम वर्ष के वार्षिक परिणाम घोषित हुए जिसमे की संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के रूंगटा डेंटल कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने टॉपर्स लिस्ट में बाजी मारी। छत्तीसगढ़ के सभी 6 डेंटल कॉलेज के वार्षिक परिणाम रायपुर में घोषित किए गए हैं जिसमे की रूंगटा डेंटल कॉलेज के छात्रों ने टॉप-10 प्रवीणयसुची में अपना नाम दर्ज किया।
ज्ञात हो की आयुष यूनिवर्सिटी के बीडीएस – प्रथम वर्ष के परिणामो में रूंगटा के 8 विद्यार्थियों ने टॉप -10 में अपना नाम दर्ज कराया। जब से रूंगटा डेंटल कॉलेज की स्थापना हुई है तब से यूनिवर्सिटी टॉप 10 रैंक में रूंगटा कॉलेज के ही स्टूडेंट्स का दबदबा रहा है
बीडीएस के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर संस्था के चेयरमैन श्री संजय रूंगटा जी एवं कॉलेज के डीन डॉ कार्तिक कृष्णा एम ने कहा की प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रूंगटा कॉलेज के छात्र –छात्राओं ने वार्षिक परीक्षाओ में बेहतरीन रिजल्ट का प्रदर्शन किया है जिसके लिए कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं तथा फैकल्टीज बधाई के पात्र हैं । इस उत्कृष्ट रिजल्ट के लिए छात्रों के मेहनत के साथ ही साथ कॉलेज प्रबंधन तथा फैकल्टीज को भी श्रेय देना होगा जो की कॉलेज के सुदृण इंफ्रास्ट्रक्चर तथा फैसिलिटीज का उपयुक्त रूप से उपयोग कर छात्रों को आगे बढाने में सदैव तत्पर होते है|
बीडीएस प्रथम वर्ष में नम्रता जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अमूल्य रानी, ख़ुशी सिंह एवं पिऊ गोराई ने क्रमशः द्वितीय, तृतीया व् चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। युक्ता कुलकर्णी, शिवांगी मोदी, प्रियंका अग्रवाल व प्रियल कोठरी ने क्रमशः छठवा, सातंवा, आठंवा एवं नवां स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *