Mr and Miss farewell at MJ College

श्रुति-देवेन्द्र, पुष्पांजलि-सूरज और आस्था-आयुष को खिताब

भिलाई। एमजे कालेज में पासिंग आउट बैच की विदाई पार्टी में श्रेष्ठ विद्यार्थियों को मिस्टर एवं मिस फेयरवेल का खिताब दिया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे एवं विभागाध्यक्षों ने सैश पहनाकर इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया. प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालयीन जीवन में मिली छोटी से छोटी उपलब्धि का अपना महत्व है. इसे संजोकर रखना चाहिए.
कम्प्यूटर साइंस की आउटगोइंग बैच में श्रुति तिग्गा एवं देवेन्द्र मिरी को मिस एवं मिस्टर फेयरवेल का खिताब दिया गया. शिक्षा संकाय में यह खिताब पुष्पांजलि साहू एवं सूरज तिवारी को मिला जबकि वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में यह खिताब आस्था सिंह एवं आयुष पंडा को प्रदान किया गया.
इस अवसर पर शिक्षा संकाय की एचओडी डॉ श्वेता भाटिया, कम्प्यूटर साइंस की एचओडी पीएम अवंतिका तथा वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के एचओडी विकास सेजपाल भी मंच पर उपस्थित थे. विद्यार्थियों ने जोरदार करतलध्वनि से इन विद्यार्थियों का स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *