MJ College students Shine in B.Com Final

एमजे कालेज में बीकॉम अंतिम के 90% परीक्षार्थी सफल

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी.कॉम अंतिम की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित कर दिये गये. एमजे कालेज के 89.47 प्रतिशत परीक्षार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. विश्वविद्यालय स्तर पर इन परीक्षाओं का परिणाम 69.39 प्रतिशत रहा है. विद्यार्थियों को इस सफलता पर महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के एचओडी विकास सेजपाल ने बताया कि महाविद्यालय के कुल 57 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इनमें से 51 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि 4 विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुआ है. 2 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं. महाविद्यालय प्रावीण्य सूची के अनुसार सीएच चैतन्या प्रथम, हरिता द्वितीय एवं शुभम सोनी तृतीय स्थान पर रहे हैं.  #hemchandYadavUniversity, #BCom_Final, #MJCollege

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *