Rajesh Singh Rana IAS

Coachings can help but cannot spell success- Rajesh Singh Rana

भिलाई। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संचालक राजेश सिंह राणा, आईएएस ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए अभ्यर्थी की लगन, निष्ठा और पूर्ण समर्पण ही काम आती है. कोचिंग क्लासेस आपको गाइड कर सकती हैं पर आपकी सफलता की गारंटी नहीं कर सकती. यह आपको ही करना होगा. श्री राणा एमजे कालेज में आयोजित “लाइट हाउस” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. श्री राणा स्कूली शिक्षा विभाग के विशेष सचिव भी हैं. उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पौधा भी रोपा.

Full size460 × 300

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *