डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में बीकॉम क्रैश कोर्स की कक्षाएं प्रारंभ
भिलाई। कॉमर्स के क्षेत्र में निरंतर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली संस्था प्रोफेशनल कैरियर एंड कम्प्यूटर्स (डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट) के संचालक डॉ संतोष राय ने बताया कि बीकॉम क्रैश कोर्स की कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। कॉमर्स की एक मात्र ऐसी संस्था हैं जहां बीकॉम के सभी विषय पढ़ाये जाते हैं। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में 11वीं, 12वीं, सी.ए./सी.एम.ए./सी.एस./परसनाल्टी डव्लपमेन्ट/जी.डी.पी.आई. की कक्षाएं संचालित होती हैं।
पक्षी महोत्सव के उपलक्ष में कलेक्टर ने किया गिधवा परसदा जलाशय का मुआयना
बेमेतरा। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने रविवार को नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिधवा परसदा का दौरा कर 31 जनवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया। श्री तायल ने कहा कि जैवविविधता और पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गिधवा जलाशय में 150 से अधिक पक्षियों का अनूठा संसार है। इनमे जलीय और थलीय दोनों ही प्रकार के पक्षी शामिल है। पक्षी महोत्सव 31 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक चलेगा। जलाशय मे स्वदेशी के अलावा विदेशी मेहमान पक्षी का जमावड़ा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल भी उपस्थित थे।
बालिका दिवस पर एमएमयू में बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, सम्मान
भिलाई। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए उनका हिमोग्लोबिन जांच किया गया साथ ही इनका वजन भी किया गया। इन्हें जांच से संबंधित प्रमाण पत्र भी दिया गया। आंगनबाड़ी एवं मितानिन के सहयोग से बालिकाओं को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया गया। तीन स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 52 बालिकाओं ने अपना हीमोग्लोबिन जांच एवं वजन कराया। बालिकाओं का सम्मान करते हुए कलम और ताजे फल का वितरण भी किया गया।
नेताजी ने सिखाया विपरीत परिस्थितियों का सामना करना : डॉ चौबे

हाइटेक हॉस्पिटल में मिला अपनापन, विदा लेते मरीज की छलछलाई आंखें
भिलाई। अस्पताल में मरीजों का आना और ठीक होकर लौट जाना रोजमर्रा की बातें हैं। पर जब इलाज के दौरान अपनापन भी मिले तो अस्पताल से विदा लेते समय मरीज की आंखों का छलछला आना भी बनता है। कुछ ऐसा ही हुआ इलाहाबाद निवासी श्रीमती चम्पा देवी के साथ। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं स्टाफ का ऐसा अपनापन मिला कि विदा लेते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए। खुशी के इन पलों को अस्पताल प्रबंधन ने भी साझा किया तथा गुलदस्ता भेंटकर उन्हें विदा किया।
गर्ल्स कालेज में जल-संरक्षण पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के एक्वा क्लब द्वारा जल-संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं में अत्यधिक उत्साह दिखायी दिया। संयोजक डॉ सुनीता गुप्ता ने बताया कि छात्राओं के लिए निबंध लेखन, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई। प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि घर पर रहकर अपनी अभिव्यक्ति को उन्होनें नये आयाम प्रदान किये है।
महिलाओं में बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले, मृत्यु दर भी अधिक – डॉ असलम
भिलाई। पहले जहां यह माना जाता था कि पुरुषों में ही हार्ट अटैक के मामले ज्यादा होते हैं वहीं अब यह बात सामने आ रही है कि महिलाओं में भी हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता के कारण महिलाओं में हृदय संबंधी विकारों के कारण मृत्युदर भी अधिक है। महिलाओं में हार्ट अटैक अधिक घातक होता है। यह कहना है स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मोहम्मद असलम खान का। उन्होंने कहा कि नियमित हेल्थ चेकअप से इस स्थिति से बचा जा सकता है।
लिवर की बीमारी के ये हैं लक्षण, तत्काल कराएं जांच – डॉ अमोल शिन्दे
भिलाई। आंखों में पीलापन, पेट फूलना, पैरों में सूजन तथा खून की उल्टियां होना सभी लिवर रोगों के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा कोई भी लक्षण प्रकट होने पर तत्काल लिवर विशेषज्ञ से सम्पर्क करना चाहिए। लम्बा खिंचने पर ये बीमारियां न केवल जटिल हो जाती हैं बल्कि इनके इलाज में समय भी बहुत ज्यादा लगता है। स्थिति गंभीर होने पर रोगी की मौत भी हो सकती है। देश में प्रतिवर्ष 2 लाख 64 हजार से अधिक रोगियों की मौत लिवर फेल हो जाने के कारण होती है। यह आंकड़े 2018 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में दिए गए हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर यूथ में बेमेतरा से अंजलि का चयन, प्रदेश से 9 का चयन
बेमेतरा। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा इंटेल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर यूथ में बेमेतरा जिले से अंजलि निर्मलकर का चयन किया गया है। इनमे छत्तीसगढ़ से कुल 9 छात्रों का चयन हुआ है,जिनमें से सात छात्र महासमुंद जिले के शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के हैं। एक शासकीय गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर से तथा एक शासकीय स्कूल बेमेतरा से हैं। फेस 2 के लिए चयनित छात्रों को इंटेल के इंजीनियर प्रशिक्षण देंगे उनकी कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिनमे चयनित छात्रों के आइडिया को वर्किंग प्रोटोटाइप में ढाला जाएगा तथा उनमें से टॉप 30 को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।
शासकीय पाटणकर गर्ल्स कालेज में युवा दिवस का आयोजन
दुर्ग। शासकीय डा. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग में 12 फरवरी को युवा दिवस मनाया गया। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेडरिबन क्लब द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। महाविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी युवा पीढ़ी के आदर्श है। उनके जीवन से देशप्रेम, चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण का संदेश मिलता है।