Monthly Archives: May 2019
पाठ्यक्रम में शामिल हो मोदी की जीवनगाथा, व्यक्तित्व पर हो शोध : डॉ संतोष राय
भिलाई। एक विपन्न परिवार में जन्म लेकर मध्यभारत के कॉमर्स गुरू बनने तक का सफर तय करने वाले डॉ संतोष राय ने दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने श्री नरेन्द्र मोदी की जीवनगाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने की अपील शासन से की है। डॉ संतोष राय ने इससे पहले 2014 में भी इस भाव को प्रकट किया था। उन्होंने कहा कि बालक मोदी का एक करिश्माई प्रधानमंत्री बनकर उभरना न केवल एक असामान्य घटना है बल्कि यह उन करोड़ों देशवासियों के लिए प्रेरणादायक भी है जो साधन विहीन हैं। कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय ने 27 मई 2014 को एक आलेख प्रकाशित किया था जिसका विषय था – ‘क्या एैसे व्यक्तित्व को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाना चाहिए’।
शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बाड़ी में जनभागीदारी का आव्हान
बेमेतरा। विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे एवम कलेक्टर महादेव कावरे ने अनुविभाग मुख्यालय नवागढ़ पहुचकर नवागढ़ ब्लॉक के सरपंच एवं पंचायत सचिवों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो की समीक्षा की। शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बाड़ी के कार्यो के क्रियान्यवयन की जानकारी ली। उन्होंने शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में जनभागीदारी का आव्हान किया। कलेक्टर ने कहा कि गौठान को डे-केयर के रूप में विकसित किया जाएगा। नवागढ़ ब्लाक के 14 गावों में गौठान निर्माण के लिए 19-19 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
मांसपेशियों और हड्डियों को भी खोखला करता है तम्बाकू का सेवन : डॉ सुनील
31 मई विश्व तम्बाकू मुक्त दिवस पर विशेष
भिलाई। तम्बाकू का सेवन न केवल पाचन तंत्र को कमजोर करता है बल्कि यह मांसपेशियों, हड्डियों, नसों, स्नायुतंत्र व स्नायुबंधन को भी कमजोर करती हैं। तम्बाकू के सेवन से श्वसन तंत्र, मुंह एवं गले में कैंसर होने की संभावना भी कई गुणा बढ़ जाती है। यह कहना है कि अस्थि रोग, जोड़ प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ सुनील देवांगन का। धूम्रपान को खराब घाव भरने और देरी से फ्रैक्चर चिकित्सा से संबंधित बताया गया है।
स्वरूपानंद महाविद्यालय में ऐंकरिंग पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय ‘कैरियर इन ऐंकरिंग’ पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन डॉ. श्रीमती सोनाली चक्रबोरती के संचालन एक कला विषय पर व्याख्यान से हुआ। प्रशांत गोलछा, पूर्व अध्यक्ष, जेसीआई ने विद्यार्थियों को मंच संचालन के लाफ विषय पर उद्बोधित करते हुये कहा कि आप जब मंच संचालन करते हैं तो आपके व्यक्तित्व का विकास होता है। डर व झिझक की भावना दूर होती है।
स्वरूपानंद महाविद्यालय में ‘कैरियर इन ऐंकरिंग’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला
भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में ‘कैरियर इन ऐंकरिंग’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस की वक्ता डॉ. ज्योति धारकर प्रो. भूगोल, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर, महाविद्यालय दुर्ग, छ.ग. थीं। कार्यक्रम संचालन करते हुये सहायक प्राध्यापक श्रीमती श्वेता दवे, नैक संयोजक ने बताया कि विषय विशेषज्ञ डॉ. ज्योति धारकर ‘एंकरिंग के क्षेत्र में करियर’ पर प्रकाश डालेंगी जिसके माध्यम से आप एंकरिंग में कैरियर के कहां-कहां अवसर है, उन अवसरों की सूचना आपको कैसे प्राप्त होगी, इस अवसर के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर पायेंगे।
ईसीए ने स्कूलों के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को सिखाई बच्चों की देखभाल की कला
भिलाई। अर्ली चाइल्डहुड एसोसिएशन – ईसीए ने प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी स्कूलों के चतुर्थ श्रेणी के स्टाफ को बच्चों की देखभाल करने का सही तरीका सिखाया। इसके तहत उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता, बच्चों के सम्पर्क में आने का सही तरीका सिखाया गया। छत्तीसगढ़ में अपनी तरह के इस पहले कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के 80 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कृष्णा पब्लिक स्कूल कुटेला भाठा की उप प्राचार्य श्रीमती मृदु लखोटिया एवं माइल स्टोन्स की संचालक प्राचार्य डॉ ममता शुक्ला की अगुवाई में इस कार्यशाला का आयोजन माइल स्टोन्स स्कूल सभागार में किया गया। विगत वर्षों में स्कूली बच्चों के साथ शाला परिसर तथा स्कूल बस में होने वाली अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
अनुभूतिश्री फाउंडेशन ने माहवारी दिवस पर टीआई मॉल में दिए टिप्स, बांटे पैड्स
भिलाई। स्त्री स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही संस्था अनुभूतिश्री फाउंडेशन ने एमजे कालेज के सहयोग से विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर टीआई मॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस उपलक्ष्य में ‘अनुभूतिश्री’ ने वंचित तबके की लड़कियों एवं महिलाओं को मुफ्त में स्वनिर्मित सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त एवं हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति दिलीप वासनीकर ने शिक्षा में विस्तार के साथ माहवारी को लेकर आ रही सजगता को रेखांकित करते हुए कहा कि शासन भी इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है। अनुभूतिश्री फाउंडेशन और एमजे कालेज द्वारा किया जा रहा प्रयास इसमें सहयोगी सिद्ध हो रहा है।
माहवारी एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया, इसका सही प्रबंधन करें : डॉ कीर्ति
भिलाई। माहवारी एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसका सही प्रबंधन कर असुविधाओं एवं बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान असावधानी और अस्वच्छता आपको न केवल शर्मिंदा कर सकती है बल्कि बीमार भी बना सकती है। यह कहना है कि स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कीर्ति कौरा का। डॉ कीर्ति ने बताया कि माहवारी को लेकर समाज कभी भी सहज नहीं रहा। इस विषय में माताएं भी अपनी बेटियों को समय रहते सचेत नहीं करतीं जिसके कारण पहला पीरियड एक हादसे जैसा हो जाता है। किशोरावस्था के प्रारंभ में ही बेटी को इसके बारे में पूरी जानकारी दे कर उसे इस स्थिति से बचाया जा सकता है।
इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि 31 जुलाई 2019 तक
दुर्ग। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 तक कर दी गयी है। ये जानकारी देते हुए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के प्राचार्य डॉ. एम. ए. सिद्धिकी एवं इग्नू अध्ययन केन्द्र क्रं. 1503 के समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि इग्नू से एमबीए करने हेतु ओपन मैट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जायेगा। उक्त ओपन मैट प्रवेश परीक्षा संभवत: अगस्त माह में आयोजित होगी। इस प्रवेश परीक्षा में प्रविष्ट होने के इच्छुक विद्याथिर्यों को स्नातक उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है।