Monthly Archives: July 2018
छत्तीसगढ़ में अभिनेत्री कंगना की मौजूदगी में शुरू हुआ मोबाइल तिहार
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने सोमवार को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक रंगारंग समारोह में प्रदेश व्यापी मोबाइल तिहार का शुभारंभ किया। इस आयोजन के लिए मुंबई से फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत को खासतौर पर आमंत्रित किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 50 लाख हाथों में अब स्मार्ट फोन होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ अब स्मार्ट छत्तीसगढ़ के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना का सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण जनता को मिलेगा। 4जी का वह स्मार्ट फोन जो मुख्यमंत्री और मंत्रियों के पास है, वह अब गांव के मजदूरों के हाथों में भी रहेगा।
आयुष्मान भारत योजना 15 अगस्त से होगी शुरू, छत्तीसगढ़ होगा देश का पहला राज्य
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त से आयुष्मान भारत योजना (मोदी केयर) शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार की इस योजना को लांच करने वाला छत्तीसगढ़ देश पहला राज्य होगा। इससे संबंधित तैयारियां जोरों पर हैं। इसके तहत 40 लाख परिवारों को 50 हजार रुपये तक का बीमा मिला, जबकि पांच लाख रुपये तक की राशि ट्रस्ट से स्वीकृत होगी। इसके गठन की प्रक्रिया जारी है।ये है सुविधा- परिवार के पांच सदस्य, 50 हजार का बीमा पांच लाख रुपये तक का हेल्थ कवर।
दिव्यांगजनों को उद्योग के लिए 50 लाख तक की मदद देगी सरकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। अब समाज कल्याण विभाग ने उद्योग स्थापित करने के लिए दिव्यांग प्रतिभाओं से आवेदन मंगाया है। स्टार्ट अप योजना के तहत नए आइडिया लेकर आने वाले दिव्यांग प्रतिभाओं को 50 लाख रूपये तक की वित्तीय मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत दिव्यांगजन एक अगस्त से 20 अगस्त तक आॅनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में 125 स्टार्टअप, सरकार नये आइडिया को देगी बढ़ावा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नये आईडिया वाले स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्टार्टअप यात्रा शुरू की है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ यात्रा का शुभारंभ किया गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल ने योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष हाइटेक वाहन को जिलों के लिए रवाना किया। स्टार्ट अप योजना के लिए सरकार ने कालेजों में प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें 3800 से ज्यादा नये आइडिया आए। इनमें से 125 सर्वश्रेष्ठ आइडिया का चयन करके स्टार्ट अप इंडिया में पंजीकृत कर लिया गया है।
संतोष रूंगटा कैम्पस में स्काय हैकथॉन पर विशेष कार्यक्रम
भिलाई। संतोष रूंगटा कैम्पस में संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) तथा रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरइसी) के बीई कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तथा इन्फर्मेशन टेक्नालॉजी के स्टूडेंट्स हेतु स्कायहैकथॉन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्काय (सूचना क्रांति योजना) छत्तीसगढ़ सरकार का एक प्रयास है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के रहवासियों को 45 लाख मोबाइल फोन वितरित किये जायेंगे।
श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय ने समर इंटर्नशिप के तहत ग्राम खपरी में खड़ा किया वैचारिक आंदोलन
भिलाई। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय ने ग्राम खपरी में एक वैचारिक आंदोलन खड़ा कर दिया है। महाविद्यालय के रोटरैक्ट क्लब, रोटरी क्लब आॅफ भिलाई स्टील सिटी तथा राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से आयोजित इस अभियान में स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, सैनीटरी नैपकिन निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
भारत संस्कृति उत्सव 21 अक्टूबर से, पंजीयन प्रारंभ
भिलाई। 11वें भारत संस्कृति उत्सव एवं 16वें इंटरनेशनल फेस्टिवल आॅफ इंडियन आर्ट एंड कल्चर का आयोजन 21 अक्टूबर से होने जा रहा है। चार चरणों में चार शहरों में होने वाले इस आयोजन के लिए पंजीयन प्रारंभ है। भारत संस्कृति उत्सव भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोकनृत्य, फाइन आर्ट तथा सस्वर पाठ का एक आईएसओ प्रमाणित आयोजन है। आयोजन का प्रथम चरण 21 से 28 अक्टूबर 2018 को मालवीय नगर दुर्ग स्थित हरिन्दर स्वर्ण सिंह सूरी भवन में होगा।
जनसम्पर्क संचालक उइके ने सिखाया जीवन जीने का सलीका
भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त सचिव एवं जनसम्पर्क विभाग के संचालक चंद्रकांत उइके आईएएस सदा खुश रहते हैं। श्रीशंकचाराचार्य महाविद्यालय में उन्होंने इसका राज बताया और जीवन जीने के कुछ टिप्स भी दिए। वे गुरू पूर्णिमा पर ‘विविधा’ द्वारा आयोजित सम्मान, संवाद एवं विमोचन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। आइडेन्टिटी क्राइसिस की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक, गायक, नर्तक, खिलाड़ी असंख्य होते हैं पर इनमें से कुछ को ही दुनिया पहचानती है और याद रखती है। हम सभी वह बनना चाहते हैं कि लोग हमें जानें, पहचानें और याद रखें। पर इसके लिए करते कुछ भी नहीं हैं। जबकि छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर हम ऐसा कर सकते हैं।
शाश्वत अकादमी के बच्चों ने गुरू पूर्णिमा पर किया सफाई मित्र व कामवाली बाइयों को प्रणाम
भिलाई। घरों से सूखा-गीला कचरा ले जाने वाले सफाई मित्रों और झाड़ू-पोंछा-बर्तन करने वाली बाइयों के लिए गुरू पूर्णिमा का दिन चकित करने वाला था। जब वे अपने काम पर पहुंचे तो घर के बच्चे फूलों, तोहफों और चाकलेट के साथ उनका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने उन्हें प्रणाम किया और उनसे मिली शिक्षा के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया। ये सभी बच्चे शाश्वत संगीत अकादमी से जुड़े हैं। बच्चों ने सफाई मित्रों और दूसरों के घरों में काम करने वाली महिलाओं से कहा कि उनसे उन्हें जीवन की एक बड़ी सीख मिली है। उन्होंने सीखा है कि काम कोई छोटा बड़ा नहीं होता।
गुरू पूर्णिमा पर महिला महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं ने किया गुरूओं का सम्मान
भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बी.एड. कोर्स तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने गुरूजनों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. जे़हरा हसन ने कहा कि गुरू वह है जो हमें हमारी पहचान देता है। वाइस-प्रिंसिपल डॉ. संध्या मदनमोहन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो शिष्य अपने गुरूओं के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं वे अपने जीवन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हैं।
छोटे छोटे बच्चों ने दिया पर्यावरण बचाने का सन्देश
भिलाई। पेड़-पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट। तभी साँस ले पाओगे, पेड़ों को जब बचाओगे। सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगाये हम। पेड़ लगाओ देश बचाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ। कुछ ऐसे ही नारों से ड्रीम वैली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 23 जुलाई 2018 पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए रैली निकालकर लोगो को पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया। सभी बच्चों ने पहले स्वयं अपने अपने हाथों से एक एक पौधा लगाते हुए उसे अपना दोस्त बनाया।
गुरू के पास हमेशा होता है अपने शिष्य के लिए कुछ नया
नई दिल्ली (दीपक रंजन दास)। नेशनल बुक ट्रस्ट (राष्ट्रीय पुस्तक न्यास) के चेयरमैन श्रद्धेय बलदेव भाई शर्मा से 20 वर्षों के अंतराल के बाद पुन: मुलाकात हुई। हमेशा की तरह एक बार फिर उनसे कुछ नया सीखने को मिला। कुछ ऐसा करने की प्रेरणा मिली जिसे हम अपने पीछे छोड़कर जाने का संतोष कर सकें। 1990 के पूर्वार्द्ध में रायपुर से दैनिक स्वदेश का प्रकाशन प्रारंभ हुआ। पत्रकारिता का थोड़ा बहुत अनुभव था। एक अंग्रेजी दैनिक नागपुर से प्रकाशित ‘द हितवाद’ एवं एक हिन्दी दैनिक ‘बिलासपुर टाइम्स’ में काम कर चुका था। पत्रकारिता में मेरे गुरू श्रद्धेय शिव श्रीवास्तव के सान्निध्य में जो कुछ सीखने को मिला था, उसीकी थाती लिए मैंने रायपुर का रुख किया।
साइंस कालेज की प्रो. अलका तिवारी को मिला भाभा परमाणु केन्द्र का 34 लाख का रिसर्च प्रोजेक्ट
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. अलका तिवारी को भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र, मुबंई द्वारा 34 लाख रूपये की लागत वाला रिसर्च प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत ने बताया कि 3 वर्षों में पूर्ण होने वाली इस शोध परियोजना में डॉ. अलका तिवारी विषय रेडिएशन इन्ड्यूस्ड मॉडीफिकेशन आॅफ काईटोशन फॉर इफेक्टिव रिमोवल आॅफ टेक्सटाईल आर्गेनिक डायज पर शोध कार्य करेंगी। इस शोध कार्य में सहायता हेतु भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा उन्हें जूनियर रिसर्च फेलो नियुक्त करने की सुविधा भी प्रदान की गयी है।
कॉमनवेल्थ फेंसिंग में छत्तीसगढ़ के सेरजीन ने दिलाया Gold
रायपुर। कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में 62 सदस्सीय भारतीय दल में छत्तीसगढ़ के आरएस सेरजीन ने स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय दल कैडेट, जूनियर और बालिका टीम ने पांच पदक जीते। इनमें एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य शामिल हैं। इंग्लैंड में 23 से 30 जुलाई तक जूनियर एवं कैडेट कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप आयोजित है। व्यक्तिगत मुकाबले में राज्य के आरएस सेरजीन ने फाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड के एंड्रयूज बेंजामीन को 15-9 अंकों से पराजित कर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
स्वामी श्रीस्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय बीसीए के उत्कृष्ट परिणाम
भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा बीसीए प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बीसीए द्वितीय वर्ष का दुर्ग विश्वविद्यालय का रिजल्ट 53.06 प्रतिशत रहा वहीं महाविद्यालय का प्रतिशत 90 रहा। बीसीए प्रथम में विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम 22 प्रतिशत रहा जबकि महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 71.42 प्रतिशत रहा। स्वरूपानंद महाविद्यालय की पहचान अपनी उत्कृष्ट व रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिये है।