• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गुरू पूर्णिमा पर महिला महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं ने किया गुरूओं का सम्मान

Jul 28, 2018

Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बी.एड. कोर्स तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने गुरूजनों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भिलाई महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. जे़हरा हसन ने कहा कि गुरू वह है जो हमें हमारी पहचान देता है। वाइस-प्रिंसिपल डॉ. संध्या मदनमोहन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो शिष्य अपने गुरूओं के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं वे अपने जीवन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हैं। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि गुरू को अपनी गरिमा ऐसी बनानी चाहिये कि वे अपने शिष्यों के समक्ष ऐसा आदर्श हों कि उन्हें सम्मान की मांग ना करना पड़े बल्कि शिष्य उनका स्वत: ही सम्मान करें। कॉलेज के शिक्षा विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने कहा कि हमारी संस्कृति में गुरू-शिष्य परम्परा का अपना एक विशेष महत्व रहा है जो कि सारे विश्व के लिये एक मिसाल है। इस परम्परा और संस्कृति को कायम रखते हुए कॉलेज की बी.एड. कोर्स की प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक सराहनीय प्रयास है।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के में बी.एड. कोर्स की प्रशिक्षुओं कीर्ति, किरण, भावना, अनुसुईया, सुनिता, अनुराधा आदि के द्वारा विभिन्न गीत, वंदना की प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा बी.एड. छात्राओं द्वारा भाषण तथा गुरू पूर्णिमा पर्व की महत्ता पर विचार भी रखे, वहीं शिक्षकों के लिये वन-मिनट गेम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.एड. प्रशिक्षुओं प्रियंका तथा कामिनी ने किया। कार्यक्रम का समापना महाविद्यालय परिसर में उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों तथा बी.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा पौधारोपण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान भिलाई महिला महाविद्यालय के बी.एड. विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित सहित सहायक प्राध्यापकगण श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, सुनिशा पैट्रीक, नाजनीन बेग तथा आशा साहू की उपस्थिति रही।

Leave a Reply