• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डोंगरगढ़ से लौटते समय लगी झपकी, बाकी सवार युवक-युवती घायल

Apr 19, 2024
Mandible fracture in RTA treated at Aarogyam Hospital

भिलाई। नवरात्रि में देवी दर्शन करने डोंगरगढ़ गया एक युवा देर रात लौटते समय हादसे का शिकार हो गया. लगातार जागने की वजह से युवक को झपकी लग गई और बाइक पलट गई. दोनों घायलों को तत्काल हाईवे के किनारे स्थित आरोग्यम सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जहां युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई वहीं युवक फिलहाल चिकित्साधीन है.
मैक्सिलोफेशियल एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ दीपक कोठारी ने बताया कि बाइक से गिरने के कारण लगभग 22 साल के युवक का चेहरा सड़क के सम्पर्क में आया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी ठोढ़ी पर जोरदार मार पड़ी जिससे वह चटक गई. इसके साथ ही उसके निचले जबड़े में गंभीर चोटें आई. मिनिमल इंवेसिव सर्जरी द्वारा फ्रैक्चर की मरम्मत कर दी गई. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और एक दो दिन में उसे छुट्टी दे दी जाएगी. युवती को केवल खरोंचें आई थीं जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया था.
डॉ कोठारी ने बताया कि थकान और रात जागने के बाद वाहन चलाते समय अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इसके साथ ही हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरणों का भी उपयोग करना चाहिए.

Leave a Reply