Monthly Archives: December 2020
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह नैक टीम में शामिल
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह को भारत सरकार के नैक बैंगलोर (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यानन परिषद्) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के स्वायत्त संस्थान द्वारा निरीक्षण टीम हेतु नामांकित किया गया है। डॉ रक्षा सिंह ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अनेक समाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करती हैं। उन्होंने महिला सुरक्षा, शिक्षा, एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्य किए है जिसके लिए अंर्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया है।
कंतेली हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में 23 बुजुर्गों की हुई बहरेपन की जांच, मिली मशीनें
बेमेतरा। जिले में राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम (एनपीपीसीडी) के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में पहुंचकर श्रवण बाधित लोगों की पहचान कर श्रवण यंत्र के लिए चिन्हांकित कर रहे हैं। बहरेपन से प्रभावितों का व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर घर-घर पहुंच कर तलाश किया जा रहा है ताकि विकृति से पीड़ित बच्चों और बुजुर्गों का भी व्यापक स्तर पर चिन्हीकरण हो सके।
निगम क्षेत्र में आवारा मवेशियों की धरपकड़ से मिले 53 हजार रुपए
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत निगम की टीम सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़ने का कार्य कर रही है। नेशनल हाइवे, नेहरू नगर रोड, घड़ी चौक से डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक, कोहका रोड, लक्ष्मी मार्केट का निरीक्षण कर दो दिनों में 10 मवेशियों को पकड़कर भिलाई नगर स्थित शहरी गौठान ले जाकर छोड़ा गया। जुलाई से अब तक इस तरह 374 मवेशी पकड़े गए, जिनमें 335 गायें और 39 भैंसें शामिल है। 117 से अधिक मवेशियों को 53875 रुपए दाण्डिक शुल्क लेकर छोड़ा गया।
भूविज्ञान में है रोजगार की अपार संभावनाएं- डॉ प्रशांत श्रीवास्तव
दुर्ग। भूविज्ञान विषय में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थियों को इस विषय के माध्यम से राजपत्रित अधिकारी के रूप में सीधे रोजगार प्राप्ति के अवसर मिलते हैं। ये उद्गार हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं भूगर्भशास्त्री डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने व्यक्त किये। डॉ श्रीवास्तव आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के भूगर्भशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाईन आमंत्रित व्याख्यान दे रहे थे। ’’भूविज्ञान विषय का अध्ययन एवं रोजगार की संभावनाएं’’ विषय पर लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ जैसे खनिज प्रधान प्रदेश में भूवैज्ञानिक के लिए कार्य करने के अनेक अवसर हैं।
तामस्कर साइंस कालेज में गणित दिवस का ऑनलाइन आयोजन
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के गणित विभाग द्वारा 22 दिसंबर को विश्व के महान गणितज्ञ डॉ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस को गणित दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजन सचिव डॉ प्राची सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए देशभर के लगभग 1000 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। विद्यार्थियों के बीच गणित को लोकप्रिय बनाने और उनके मन से गणित का डर दूर करने के लिए 2012 से लगातार आयोजित इस कार्यक्रम को इस वर्ष ऑनलाईन आयोजित किया गया।
हेमचंद विश्वविद्यालय में पीएचडी शोधार्थियों की आरडीसी बैठक 18 से 31 जनवरी के बीच
दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में पीएचडी शोधार्थियों की आरडीसी बैठक 18 से 31 जनवरी 2021 के मध्य विश्वविद्यालय के टैगोर हॉल में आयोजित होंगी। इस बैठक में पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा सत्र 2019-20 में सफल शोधार्थी, परीक्षा में छूट प्राप्त विद्यार्थी एवं सत्र 2018-19 में अनुत्तीर्ण ऐसे शोधार्थी जिन्हें सत्र 2019-20 की परीक्षा में योग्य घोषित किया गया हो, वे सभी सिनाप्सिस के साथ उपस्थित हो सकते हैं। विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव, अकादमिक डॉ. सुमीत अग्रवाल ने बताया कि शोधार्थियों को सिनाप्सिस की 03 मूल प्रतियां तथा पीडीएफ फार्मेट में सीडी जमा करना अनिवार्य होगा।
सिर्फ पार्टी नहीं महानायकों की विचारधारा का पवित्र संगम है कांग्रेस – तुलसी
भिलाई। कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि हमें गर्व है कि कांग्रेस ने देश की आजादी में संघर्ष कर जहां अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। वहीं आजादी के बाद देश की एकता अखंडता के साथ एक मजबूत समृद्ध भारत का निर्माण किया। कांग्रेस पार्टी एक राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि आजादी के महानायकों की विचारधारा का पवित्र संगम है।
एमजे स्कूल में पड़ेगी भावी जीवन की पक्की नींव – देवेन्द्र यादव
भिलाई। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने एमजे स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि इससे बच्चों में भावी जीवन के लिए पक्की नींव पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यहां प्रायोगिक तौर पर खेल खेल में न केवल उन्हें फार्मल एजुकेशन के लिए तैयार किया जाएगा बल्कि उनमें ट्रैफिक सेन्स, सेफ्टी, लैब एथिक्स भी विकसित की जाएगी। श्री यादव एमजे स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष्य के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 31 जनवरी को
दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी में प्रवेश हेतु यूजीसी के निर्देशानुसार ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित किये जाने का प्रस्ताव है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में आज विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति, डॉ अरूणा पल्टा ने समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के पोर्टल पर दिनांक 01 जनवरी 2021 से 500 रूपये निर्धारित शुल्क एवं आवेदन ऑनलाईन करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
9 ए-साइड फुटबॉल : भिलाई फुटबॉल एकाडमी ने पैनाल्टी में जीता मैच
भिलाई। यूथ खेल एवं सांस्कृतिक समिति हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई द्वारा आयोजित 9 ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसंबर को किया गया। जिसमें प्रथम मैच तरुण डेल्टा विरुद्ध भिलाई फुटबॉल एकाडमी के बीच हुआ जिसमें भिलाई एकाडमी ने पेनाल्टी शूट आउट में 3-1 से विजयी हुआ। दूसरा मैच इलाइट विरुद्ध कोबरा काई के बीच हुआ जिसमें इलाइट 2-0 से विजयी हुआ। तीसरा मैच रायपुर एफ सी विरुद्ध बोरसी के बीच हुआ जिसमें रायपुर 2-0 से विजय हुआ चौथा मैच नेताजी फुटबॉल क्लब ने कृष्णा बॉयज को 4-3 से पेनाल्टी शूट आउट में हराया। फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंग, विशेष अतिथि अरुण कुमार श्रीवास्तव थे जिन्हें समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।