Daily Archives: December 8, 2020
शीतकाल में एमजे कालेज ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भेंट किया शॉल
भिलाई। शीतकाल को देखते हुए एमजे कालेज ने अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को शॉल भेंट किया। महाविद्यालय की निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार चौबे, शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया, मेघा मानकर भी उपस्थित थीं। महाविद्यालय द्वारा शीत एवं कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रतिदिन अपने सभी सदस्यों को काढ़े का भी वितरण किया जा रहा है।
निष्ठा एवं समर्पण युक्त विद्यार्थी जीवन ही सफलता का मूल मंत्र- मो. अकबर
हेमचंद यादव विवि में सत्र 2017-18 के मेधावी छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन सम्मान
दुर्ग। निष्ठा एवं समर्पण युक्त विद्यार्थी जीवन ही सफलता का मूल मंत्र है। किसी भी विद्यार्थी को मिलने वाला प्रावीण्यता प्रमाण पत्र उसकी उत्कृष्टता का परिचायक है। ऐसे विद्यार्थियों के पालकों को विशेष गर्व की अनुभूति होती है। ये उद्गार छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा सत्र 2017-18 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की प्रावीण्य सूची में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के ऑनलाईन सम्मान समारोह में व्यक्त किये।
पहली बार आयोजित हुई पीएचडी कोर्सवर्क की पूर्णतः ऑनलाइन परीक्षा
दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के इतिहास में पहली बार कोई परीक्षा पूर्णतः ऑनलाइन आयोजित हुई। पीएचडी कोर्सवर्क से जुड़ी इस परीक्षा का आयोजन सफल रहा। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत थी तथा इसमें घर पर बैठे शोधार्थी की हर गतिविधि पर कम्प्यूटर द्वारा नजर रखी गई। सभी शोधार्थियों ने ईमानदारी पूर्वक लिखित परीक्षा दी तथा किसी भी परीक्षा में प्रतिबंधित गतिविधियों का सहारा नहीं लिया।
साइंस कालेज बोरी महाविद्यालय ने किया शिक्षा दान योजना का श्रीगणेश
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (साइंस कालेज) एवं ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा दान योजना प्रारंभ की गई है। महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा पी.एससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु पिछड़ा वर्ग यथा एस.सी, एस.टी, पि.व. विकलांग, महिला वर्ग हेतु फ्री ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था की गई है। यह कक्षा प्रति रविवार होगी। साइंस कालेज के प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में प्रतिभा एवं कौशल की कमी नही है। उनकी प्रतिभा की धार को तेज करने एवं दिशा देने की आवश्यकता है, जो हमारे विषय-विशेषज्ञ नियमित पाठ्यक्रम के अतिरिक्त बाखुशी दे सकते है।
संजय रूंगटा ग्रुप की जयाश्री को डायबिटीज में मोतियाबिंद पर पीएचडी की उपाधि
भिलाई। गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा संजय रूंगटा ग्रुप की जयाश्री को फार्मेसी के क्षेत्र में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गयी है। ज्ञात हो कि जयाश्री संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा इंस्टीटूयट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज में सहायक प्रध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उनके शोध विषय का शीर्षक इन्वेस्टीगेशन ऑफ रोल ऑफ रेनिन एंजियोटेनसिन सिस्टम इन मॉडुलेशन एण्ड मैनेजमेंट ऑफ कैटरेक्ट फार्मेशन’’था। उन्होंने हाइपरटेंशन और डायबिटीज से होने वाले मोतियाबिंद पर शोध किया है। यह शोध कार्य उन्होंने गुरू घासीदास यूनिवर्सिटी में पदस्थ प्रोफेसर डॉ सुरेन्द्र एच बोडखे के निर्देशन में पूरा किया। श्रीमती जयाश्री की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा ने उन्हें बधाई दी है।
नैक क्रायटेरिया-3 (रिसर्च एण्ड इनोवेशन) पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन
दुर्ग। नैक क्रायटेरिया -3 (रिसर्च एण्ड इनोवेशन) पर एसएलक्यूएसी, परामर्श योजना, आईक्यूएसी सेल शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन आयोजित किया गया। प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ आर.एन. सिंह ने नैक की अनिवार्यता एवं तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। एसएलक्यूएसी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ जी.ए. धनश्याम ने नैक से संबंधित तैयारियों तथा महाविद्यालयों को आने वाली परेशानियों के बारे में बताया। रिसोर्स पर्सन डॉ ए.के. पति ने क्रायटेरिया-3 पर विस्तृत जानकारी दी।