Category Archives: Crime/Legal
एमजे कालेज के विधिक साक्षरता कार्यक्रम में समझाया डायल 112 का सिस्टम
भिलाई। एमजे कालेज में आयोजित विधिक साक्षरता कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वय हरीश माथुर एवं विवेक तिवारी ने डायल 112 के सिस्टम की जानकारी दी। डायल 112 सेवा छत्तीसगढ़ में सितम्बर 2018 में की गई थी। किसी भी तरह की सहायता प्राप्त करने के लिए अब यही एकमात्र हेल्प नम्बर है। एमजे ग्रुप आॅफ एजुकेशन की स्वाति गुलाटी ने अपनी आपबीती शेयर करते हुए बताया था कि कालेज आते समय एक दिन उन्होंने सड़क पर एक व्यक्ति को अचेत पड़ा देखा। उन्हें घेर कर भीड़ खड़ी थी पर कोई कुछ कर नहीं रहा था।
छात्र राजनीति में अपराध से बचें वरना बिगड़ जाएगा करियर : एडीजे तिवारी
भिलाई। एडीजे दुर्ग विवेक तिवारी ने छात्रों को आगाह किया है कि वे छात्र राजनीति करते समय अपराध करने से बचें अन्यथा उनका करियर दांव पर लग सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन एवं उपद्रव में फर्क होता है। एडीजे तिवारी यहां एमजे कालेज के आईक्यूएसी सेल तथा जनसुनवाई फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विधिक साक्षरता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
वकीलों की संस्था आगाज ने बाल संप्रेक्षण गृह के उन्नयन का लिया संकल्प
दुर्ग। विधि एवं न्याय के क्षेत्र में सक्रिय संस्था आगाज ने दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह में व्यवस्था को सुधारने का बीड़ा उठाया है। यहां दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा एवं बालोद के अपचारी बालकों को रखा जाता है। पिछले कुछ समय से निरुद्ध बच्चों के उपद्रव के चलते यह केन्द्र सुर्खियों में रहा है। अपने स्थापना दिवस के अवसर पर आगाज के सदस्यों ने 25 जनवरी को बाल संप्रेक्षण ग्रह का अवलोकन एवं अपचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओ को जानने का प्रयास किया। आगाज ने पाया कि वहां निवासरत बच्चों को जिस उद्देश्य से रखा जाता है उसमें उनके सुधार के लिए निर्मित किये जाने वाले वातावरण का अभाव है। कानून के हिसाब से इन अपचारियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करना आवश्यक है। पर कर्मचारियों के रूखे व्यवहार के कारण इस उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो रही है।
29 करोड़ की अनियमितता में परिवीक्षाधीन सहायक अभियंता निलंबित
भिलाई। छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय के परिवीक्षाधीन सहायक अभियंता यूए देशमुख को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। श्री देशमुख विश्वविद्यालय में 29 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य में मिलीभगत से अनियमितता करने के दोषी पाए गए हैं। निलंबन का आदेश कुलसचिव ने जारी किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय वर्तमान कर्त्तव्य स्थल ही रहेगा। उल्लेखनीय है कि युवा कांग्रेस नेता गुलशन बघेल ने उक्त अनियमितता की शिकायत कुलपति, कामधेनु विश्वविद्यालय से लिखित में की थी।
सबको एक ही लाठी से नहीं हांका जा सकता-एसपी प्रखर पांडे
भिलाई। जिले के नए पुलिस कप्तान प्रखर पाण्डेय का मानना है कि पुलिस एक ही लाठी से सबको नहीं हांक सकती। परिवार में भी अलग अलग लोगों की अलग अलग तासीर होती है। पुलिस का अपराधियों में खौफ होना चाहिए जबकि आम जनता के पुलिस से मधुर संबंध होना चाहिए। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे यहां नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वर्ष 2003-04 में क्राईम डीएसपी के रूप में यहां सेवा दे चुके श्री पाण्डेय पन्द्रह साल बाद यहां एसपी बनकर लौटे हैं। उन्होंने कहा कि इतने दिनों में काफी परिवर्तन हुआ है। इस दौरान अपराध, समाज और अपराध की प्रकृति में काफी बदलाव आया है।
प्रखर पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग का पदभार ग्रहण किया
दुर्ग। नए पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय (आइपीएस) ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले कवर्धा और सूरजपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक उनका सफल कार्यकाल रहा है। वे छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस की सातवी बटालियन के कमाण्डेन्ट भी रहे हैं। बता दें कि श्री पाण्डेय का भिलाई से पुराना वास्ता है। बीएसपी के बहुचर्चित मैंगनीज काण्ड के दौर में वे क्राइम ब्रांच के डीएसपी रहे हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री पाण्डेय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कि पहले वे स्थिति का गहराई से अध्ययन करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू इसी जिले से हैं इसलिए सुरक्षा व्यवस्था प्राथमिकता बनी रहेगी। नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही यातायात को सुचारू करने के लिए विशेष कायर्योजना बनाई जाएगी।
आईजी सिंह ने पीड़ितों को लौटाए 17 लाख के गुम मोबाइल
दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग जीपी सिंह के निर्देशन में संचालित सिटीजन कॉप सेल द्वारा सिटीजन कॉप – मोबाईल एप्लीकेशन पर दर्ज मोबाईल फोन के गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये 25 नग मोबाईल फोन रिकवर किया गया। फोन को आवश्यक दस्तावेज देखकर उनके कार्यालय में आज 8 दिसम्बर को उनके मूल मालिको के सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि ये मोबाईल फोन दीगर राज्य जैसे मध्यप्रदेश के शहडोल, बालाघाट एवं महाराष्ट्र के गोंदिया से रिकवर किये गये है तथा कुछ मोबाईल फोन राज्य के रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली, धमतरी, महासमुंद, पाटन, बेमेतरा, बालोद, गरियाबंद एवं राजनांदगांव से भी रिकवर किये गये हैं।
उम्रकैद की सजा पाए अभियुक्त ने आरक्षक पर किया फायर, छह घंटों में पुलिस ने दबोचा
भिलाई। 2011 में एक बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा प्राप्त एक अभियुक्त ने आरक्षक पर फायर झोंक दिया। तत्काल हरकत में आई पुलिस ने मोटरसाइकिल पर ही घेराबंदी कर ली और छह घंटे के भीतर उसे धर दबोचा। इससे पहले वह एक महिला पर घर में घुसकर फायर कर चुका था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय वीरेन्द्र नाई अपने बड़े भाई अशोक और असलम की हत्या करने के लिए दीपक शिवहरे से 5 कारतूस और कट्टा हासिल किया था।
रेप पीड़ितों के कपड़ों का बनाया म्यूजियम, कपड़े नहीं हैं जिम्मेदार
बेल्जिम के ब्रूसेल्स में रेप पीड़ितों के कपड़ों का एक संग्रहालय बनाया गया है ताकि लोगों को यह बताया जा सके कि रेप के लिए कपड़े कतई जिम्मेदार नहीं हैं। इन कपड़ों को सहेजने का एक और कारण है कि इन्हें देखकर उस दर्द को याद रखा जा सके जिसे रेप पीड़िता जीवन पर्यंत नहीं भुला पाती। बलात्कार पीड़ितों के कपड़ों को सहेजने का यह काम किया है जसलीन पसीजा ने। इन कपड़ों को स्टूडेन्ट्स को दिखा कर इससे मिलते जुलते परिधान इकट्ठा किये गये जिनकी पहली प्रदर्शनी 2013 में अरकान्सास विश्वविद्यालय में प्रदर्शित किये गये।
बालिगों में सहमति से समलैंगिक संबंध अपराध नहीं : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ ने गुरुवार को अपने ऐतिहासिक फैसले में आईपीसी की धारा 377 के उस प्रावधान को रद्द कर दिया, जिसके तहत बालिगों के बीच सहमति से समलैंगिक संबंध भी अपराध था। सभी जजों ने अलग-अलग फैसले सुनाए, हालांकि सभी के फैसले एकमत से थे। सर्वोच्च कोर्ट ने एक अहम टिप्पणी में कहा इतने सालों तक समान अधिकार से वंचित करने के लिए समाज को एलजीबीटी समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।
अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाए छत्तीसगढ़ : महेश जायसवाल
भिलाई। प्रदेश कांग्रेस के पूर्वसचिव महेश जायसवाल ने छत्तीसगढ़ में कार्यरत अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए तत्काल कानून बनाए जाने की मांग शासन से की है। वे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। श्री जायसवाल ने कहा कि अधिवक्ता अकसर दो पाटों के बीच फंसे होते हैं। बड़े और नामचीन अपराधियों तथा रसूखदारों के खिलाफ आम आदमी की पैरवी करने वाले वकीलों को धमकियां मिलना, उनके साथ धक्का मुक्की होने जैसी घटनाएं होती रहती हैं। प्रदेश में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। श्री जायसवाल ने कहा कि यदि अधिवक्ता खुलकर काम नहीं कर पाएंगे तो सबको न्याय मिलने का सपना केवल सपना ही बनकर रह जाएगा।
मध्यप्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू, छत्तीसगढ़ में आगाज उठा चुकी है मांग
भिलाई। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो गया है। अब वहां अधिवक्ता को आंखें तरेरना, धमकाना या उसपर हमला करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आ गया है। छत्तीसगढ़ में भी अधिवक्ताओं की संस्था आगाज इस कानून की मांग पिछले दो वर्षों से कर रही है। आगाज के अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश तिवारी ने कहा कि न्याय की प्रक्रिया में अधिवक्ता किसी एक पक्ष की पैरवी करता है। इससे दूसरा पक्ष नाराज होता ही है।
पुलिस कर्मियों के घरवालों ने शासन के खिलाफ दिया धरना
दुर्ग। बरसों से अपनी परेशानियां अपने मन में दबाए पुलिस वालों के परिजनों ने अपनी बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। राज्य में जगह जगह पुलिस वालों के परिजन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। रक्षकों के परिजनों की 14 सूत्रीय मांगों में पौष्टिक आहार, मेडिकल सुविधा, मोबाइल, वर्दी धुलाई, साइकल, किट-पेटी, राशन मानी, आवास एवं यात्रा भत्ता में बढ़ोतरी तथा प्रमोशन, साप्ताहिक अवकाश, 8 घंटे की ड्यूटी, सुरक्षा एवं अनुकंपा नियुक्ति की मांगें शामिल हैं।
महिला पुलिस स्वयंसेवकों को दिए गए विभिन्न प्रकरणों के टिप्स
दुर्ग। मोहन नगर थाना के अंतर्गत आने वाले 20 वार्ड की महिला पुलिस स्वयंसेवकों की मोहन नगर थाने में सूचना संकलन पर बैठक रखी गयी। महिला पुलिस की नोडल अधिकारी बेबी नंदा खान एवं राघवेन्द्र सिंग द्वारा विभिन्न विषयों एवं प्रकरणों के बारे में जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत साइबर क्राइम, महिलाओं को आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण एवं अपने अपने वार्ड में जन जागरूकता करने सम्बन्धी विशेष जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया।
जवाहर मार्केट की चौकसी करेंगे 32 कैमरे, जुलूस रोकने लग सकता है धारा 144
भिलाई। शहर के सबसे पुराने और बड़े बाजार जवाहर मार्केट में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों का बीती शाम आईजी जीपी सिंह एवं एसएसपी डॉ संजीव शुक्ला ने उद्घाटन किया। साथ ही यह आश्वासन भी दिया है कि बाजार के बीच से जुलूसों के निकलने पर प्रतिबंध लगाने के लिए यहां धारा 144 लगाई जा सकती है। कैमरों का अवलोकन एवं उद्घाटन करने के बाद आईजी ने कहा, लंदन में सड़कों पर पुलिस नजर नहीं आती। निगरानी का काम वहां कैमरों के जिम्मे है जिसपर पुलिस कंट्रोल रूम से ही नजर रखती है। थाने भी शाम 5 बजे बंद हो जाते हैं। जबकि हमारे यहां थाने 24 घंटे खुले रहते हैं। उन्होंने कैमरों की क्वालिटी की भी तारीफ करते हुए कहा कि आज जमाना डाटा एनालिसिस और मैनेजमेंट का है। जिले के एसएसपी डॉ शुक्ला इस अंचल से भली भांति परिचित हैं और इस समय पुलिस की टीम भी अच्छी है। मेलजोल के साथ काम करने पर बेहतर नतीजे आएंगे।