भारत की पहली स्वदेशी MRI मशीन तैयार, 40% तक सस्ती
नई दिल्ली। भारत ने अपनी पहली स्वदेशी MRI मशीन बना ली है। यह उपलब्धी वॉक्सलग्रिड्स नाम के स्टार्टअप के संस्थापक अर्जुन अरुणाचलम और उनकी टीम को मिली है। उनका स्टार्टअप श्रीधर वेम्बू की कंपनी Zoho द्वारा समर्थित था। यह MRI स्कैनर विदेशी मशीनों की तुलना में 40% सस्ता भी होगा। नवभारत टाइम्स ने खबर दी है कि 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद भारत अपना पहला स्वदेशी MRI स्कैनर बनाने में कामियाब हो गया है। Digital Health News के हवाले से ऑनलाइन पोर्टल ने बताया कि मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस मेड इन इंडिया MRI मशीन को एक बड़ी उपलब्धी माना जा रहा है।
इस स्कैनर को फिलहाल नागपुर के पास चंद्रपुर कैंसर केयर फाउंडेशन में लगाया गया है। यह विदेशी कंपनियों के बनाए MRI स्कैनर की नकल नहीं, बल्कि खुद की टेक्नोलॉजी से लैस भी है। चलिए डिटेल में जानते हैं देश की पहली स्वदेशी MRI मशीने के बारे में।
भारत में अभी तक इस्तेमाल होने वाले सभी MRI मशीनें सीमेंस, जीई हेल्थकेयर जैसी विदेशी कंपनियों से आते थे। वॉक्सलग्रिड्स ने 1.5 टेस्ला मैग्नेटिक फील्ड स्ट्रेंथ वाला स्कैनर बनाया है और यह परंपरागत मशीनों से काफी अलग है। इस मशीन में लीक्विड हीलियम इस्तेमाल नहीं किया गया है जिसके कारण इसकी लागत करीब 40% कम हो जाती है।
अर्जुन अरुणाचलम के अनुसार इस मशीन के पुर्जो को इस तरह सलीके से पैक किया गया है कि यह बिजली की कम खपत पर भी बेहतरीन तरीके से काम करती है। इससे अस्पतालों को चलाने की लागत में भी भारी कमी आएगी। इस कंपनी ने सस्ती MRI मशीन बनाने के साथ-साथ एक अनोखा पे-पर-यूज मॉडल भी पेश किया है। यह मॉडल छोटे अस्पतालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस मॉडल के अनुसार अस्पताल स्वदेशी MRI मशीन के लिए धीरे-धीरे भुगतान कर सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत में फिलहाल सिर्फ 5,000 MRI मशीनें हैं, यानी 10 लाख लोगों पर केवल 3.5 मशीनें। इस मॉडल से भारत में MRI स्कैनर की पहुंच काफी बढ़ेगी, जिससे ज्यादा लोगों को बेहतर जांच की सुविधा मिल सकेगी।वॉक्सलग्रिड्स अपने बेंगलुरु स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में हर साल 20 से 25 स्कैनर बनाने की क्षमता रखता है।हालांकि फिलहाल इनका फोकस भारत की जरूरतों को पूरा करने पर है। हालांकि आने वाले समय में इन स्वदेशी MRI स्कैनर को विदेशों मे निर्यात भी किया जाएगा।
#IndianMRIScanner #MRIMachine #IndianStartup












