बस्तर संभाग की पहली एआई बेस्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन का हुआ शुभारंभ
इंडियन ओवरसीज बैंक के सहयोग से सुकमा को मिली सौगात
सुकमा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए कलेक्टर अमित कुमार ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय सुकमा में बस्तर संभाग की पहली एआई बेस्ड पोर्टेबल एचए-5 एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को बेहतर, सुलभ और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।कलेक्टर ने कहा कि इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन निरंतर नवाचार कर रहा है।यह अत्याधुनिक एआई आधारित एक्स-रे मशीन इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद के अंतर्गत जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराई गई है। मशीन के संचालन से सुकमा जिले के साथ-साथ आसपास के दूरस्थ अंचलों के मरीजों को त्वरित, सटीक एवं गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधा प्राप्त होगी।
इससे विभिन्न गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान संभव हो सकेगी, जिससे उपचार की प्रक्रिया अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुख बनेगी।शुभारंभ के साथ ही जिला चिकित्सालय में एआई बेस्ड एक्स-रे सेवा का औपचारिक संचालन प्रारंभ कर दिया गया। इस अवसर पर बस्तर संभाग की पहली लाभार्थी के रूप में सुनीता पुनेम पोंगाभेज्जी निवासी का एआई बेस्ड एक्स-रे किया गया, जो जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीकी उन्नयन का महत्वपूर्ण प्रतीक बना।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने जानकारी दी कि एआई बेस्ड एचए-5 एक्स-रे मशीन के माध्यम से नियमित जांच सेवाओं के साथ-साथ सप्ताह में एक दिन विशेष शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक मरीजों की एक्स-रे जांच की जाएगी, ताकि दूरदराज़ क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को भी इस आधुनिक सुविधा का लाभ मिल सके।
एक्स रे मशीन प्रदान करने में इंडियन ओवरसीज बैंक के स्टेट हेड गौरीशंकर नायक का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर सीएस डॉ एमआर कश्यप सहित कार्यक्रम में इंडियन ओवरसीज बैंक ब्रांच मेनेजर राजेश कुमार प्रधान, असिस्टेंट मेनेजर संजीत कुमार एक्का, असिस्टेंट मेनेजर जुनेद मो. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
#Sukma #AiBasedPortableX-Ray












