रायपुर-बिलासपुर के बीच बनेगी छत्तीसगढ़ की पहली 8 लेन सड़क
रायपुर। छत्तीसगढ़ को जल्द ही प्रदेश की पहली 8 लेन सड़क की सौगात मिलने वाली है। रायपुर से बिलासपुर हाईवे को सिमगा तक 8 लेन में चौड़ी किया जाएगा, जिसके लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। सड़क के चौड़ीकरण से ट्रैफि क का दबाव कम होगा और रायपुर-बिलासपुर सफर करीब आधा घंटा जल्दी पूरा होगा। करीब 126 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिसे 3 साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना पर लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस मार्ग के चौड़ीकरण का काम एनएचएआई करेगा। योजना के अनुसार रायपुर से सिमगा तक सड़क को 8 लेन में बदला जाएगा। जबकि सिमगा से बिलासपुर तक का हिस्सा 6 लेन का होगा।
8 लेन सड़क बनने से रायपुर और बिलासपुर के बीच यात्रा का समय घटेगा, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार चौड़ीकरण के लिए अगल से भूमि अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि सड़क के दोनों ओर पहले से ही राष्ट्रीय राजमार की जमीन उपलब्ध है. करीब 126 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का चौड़ीकरण तीन साल में पूरा करने का लक्ष्या तय किया गया है।
रायपुर-बिलासपुर मार्ग प्रदेश का सबसे व्यस्त सड़क मार्ग माना जाता है। सड़क से रोजना करीब 40 से 45 हजार वाहन गुजरते हैं, जिनमें सबसे अधिक संख्या हल्के वाहनों की होती है। लगातार बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लंबे समय से इस मार्ग को 8 और 6 लेन में विस्तारित करने की मांग की जा रही थी।
एनएचएआई के मुताबिक इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य यातायात का दबाव कम करना और औद्योगिक परिवहन को आसान बनान है। औद्योगिक गतिविधियों और यात्री वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क का विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में इस दूरी को तय करने में लगभग दो घंटे का समय लगता है, लेकिन चौड़ीकरण पूरा होने के बाद यात्रियों को आधे घंटे से ज्यादा समय की बचत होगी।
#1st8laneroad #Bilaspur-Raipur8Lane












