अजीत व समीर स्कॉटलैंड रवाना
भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह पटेल एवं महासचिव समीर खान कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु लाज्र्स, स्कॉटलैंड के लिये रवाना हुये। लाज्र्स, स्कॉटलैंड में 10 से 15 नवम्बर 2014 के बीच होने वाली कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम भाग ले रही है। भारतीय फेंसिंग महासंघ द्वारा अजीत सिंह पटेल को भारतीय फेंसिंग टीम का चीफ-डी-मिशन एवं समीर खान को टीम का प्रबंधक नियुक्त किया गया है।