अमित-रेणु को डॉ रमन ने दी सौगात

chief minister dr raman singh, MLA Amit Jogi, MLA Dr. Renu Jogiरायपुर। मरवाही विधायक अमित जोगी एवं कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी के प्रयासों से इस अंचल को चिकित्सा के क्षेत्र में सौगातें मिली हैं। नसबंदी प्रकरण में अपनी जान गंवाने वाली बैगा महिला स्व. चैती बाई की स्मृति में यहां बैगा उपचार केंद्र की मंजूरी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत दी है। [More]इसके अलावे इसी योजना के तहत गौरेला में एमआरयू सेनेटोरियम की मंजूरी दी गई है जहां संक्रमण रहित आपरेशन थिएटर, ऑपरेशन टेबल, ओटी लाइट, औजार एवं शुष्क जीवाणुनाशक मशीन, गहन चिकित्सा कक्ष, कृत्रिम श्वांस यंत्र, हृदय जीवन रक्षक यंत्र, बहुपयोगी जीवन रक्षक उपकरण, नवजात बच्चों के लिए गहन चिकित्सा कक्ष, सोनोग्राफी की स्वीकृति तत्काल दे दी गई है। विधायक द्वय की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जीवन दीप समिति के माध्यम से 2 विशेषज्ञ डाक्टर, 2 सहायक डाक्टर, 2 स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक निश्चेतना विशेषज्ञ, एक अस्थि रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की यहां नियुक्ति की भी स्वीकृति दी।
अमित जोगी के मीडिया प्रभारी नितिन भंसाली ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विधायक अमित जोगी ने 4 वर्षों में 280 लोगों की मलेरिया से मृत्यु का हवाला देते हुए एनएनएम एवं एमपीडब्ल्यू के पद पर कलेक्टर के माध्यम से नियुक्ति करने की मांग की जिसे मुख्यमंत्री ने मान्य कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *