आर्य समाज, एसके, गुरुकुल विजेता

rajesh patel, sk vidyalaya, bhilai, basketball, sarjeet chakroborty, bhilai steel plantभिलाई। बीएसपी के क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित इंटर स्कूल बास्केटबाल प्रतियोगिता में आर्य समाज, एसके विद्यालय एवं गुरुकुल विद्यामंदिर ने अपने अपने वर्ग में विजेता होने का गौरव हासिल किया है।
बीएसपी क्रीड़ा प्रबंधन एवं क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के प्रबंधक एवं प्रभारी बास्केटबाल राजेश पटेल ने बताया कि 14 से 17 नवम्बर तक बास्केटबाल काम्पलेक्स, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई में आयोजित इस प्रतियोगिता के तहत जूनियर बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला एसके विद्यालय, खुर्सीपार एवं ईएमएमएस-2 के मध्य खेला गया जिसमें एसके विद्यालय ने 46-12 अंकों से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। वरिष्ठ बालिका वर्ग फाइनल मुकाबले में एसके विद्यालय ने आर्य समाज सेक्टर-6 को कड़े संघर्ष के बाद 37-35 अंकों से पराजित कर विजेता का स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कनिष्ठ बालक वर्ग में गुरुकुल विद्यामंदिर ने कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर को 38-22 अंकों से पराजित किया। वरिष्ठ बालक वर्ग में श्री कृष्णा विद्यालय ने केपीएस नेहरू नगर को 52-38 अंकों से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
निर्णायक आर रेजीन, परस राम, राजेश पाटिल, शशिकांत पाण्डे, निखिलेश शर्मा, अजय प्रताप सिंह, पी. राजेश, के शिव कुमार, संगीता गौर, पूजा अम्बष्ठ आदि थे। समापन एवं पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि अनुराग नागर उप महाप्रबंधक – कार्मिक प्रभारी वक्र्स के करकमलों द्वारा विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। विशेष अतिथि राजेश पटेल ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं। संचालन सरजीत चक्रबर्ती द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *