एक नई सोच के साथ पहुंचा आई-स्टडी
भिलाई। आई-स्टडी अध्ययन अध्यापन की एक नई विधा को लेकर उपस्थित हुआ है। इनका मानना है कि विद्यार्थी स्वयं पढ़े सीखे, हम केवल उनकी मदद करें तो ज्ञान चिरस्थायी हो जाता है। पढऩे-पढ़ाने का यह तरीका छोटी कक्षाओं में ही प्रारंभ कर दिया जाए तो आगे चलकर इसके बड़े लाभ मिलते हैं। संस्था कक्षा 6वीं एवं इससे ऊपर के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करती है। संस्था के समर कैम्प में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, स्पोकन इंगलिश, कैलीग्राफी, ड्राइंग पेंटिंग एवं डांस का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। सिविक सेंटर एवं दुर्ग में संस्था के दो केन्द्र संचालित हैं।