GDRCST में बायोटेक सेमिनार 28 से

gdrcst, rungta college of science and technology, bio chemistryभिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी (जीडीआरसीएसटी), भिलाई में बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा बायोडायवर्सिटी ऑफ मेडिसनल एण्ड एरोमेटिक प्लांट वीथ रिस्पेक्ट पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन 28 व 29 जनवरी को किया जा रहा है। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया कि बायोटेक्नालॉजी में रिसर्च की अपार संभावनाओं को देखते हुए रूंगटा कॉलेज में इस नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागियों को इस क्षेत्र में हो रहे शोधकार्यों की नवीनतम जानकारी प्राप्त होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- डॉ. केएल तिवारी, रजिस्ट्रार, आयुष एण्ड हेल्थ साइंसेस यूनिवर्सिटी होंगे। read moreसेमिनार के पहले दिन सुबह 9 बजे से 10 बजे तक पंजीयन सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रथम दिवस मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एमपी ठाकुर, डीन, संत कबीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, कवर्धा व डॉ. सुरेखा कालकर एसोसिएट प्रोफेसर एंड हेड ऑफ द डिपार्टमेंट बॉटनी, इंस्टीट्यूट ऑॅॅफ साइंस, नागपुर उपस्थित रहेंगे। सेमीनार के दूसरे दिन के मुख्य वक्ता डॉ. डीके शर्मा, डीन, डीकेएस कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, भाटापारा होंगे। कार्यक्रम के संयोजक संजीव शुक्ला, कार्यकारिणी सचिव श्रीमती प्रगति शुक्ला व डॉ. अरूनिमा कारकुन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *