ट्रक से भिड़ी तवेरा, भिलाई के तीन की मौत

tavera bumps, three dead, Bhilai-3, JM Tandiबिलासपुर/भिलाई। बिलासपुर-रतनपुर मुख्य मार्ग के मदनपुर मोड़ के पास आज अलसुबह एक अज्ञात वाहन से तवेरा की टक्कर हो गई। जिससे तवेरा में बैठे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी मृतक भिलाई-3 के निवासी थे। घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन तवेरा पत्रकार जेएम टांडी की है, जिसे उनका छोटा भाई चला रहा था। >>>
जानकारी के अनुसार घटना अल सुबह तीन बजे के आसपास की है। सरगुजा के मैनपाट से पिकनिक मनाकर लौट रहे भिलाई तीन निवासी वाहन स्वामी व चालक सहित तवेरा क्रमांक सीजी 07 एनबी 3965 में कुल 11 लोग बैठे थे। उसी बीच रतनपुर भैरोंबाबा से पहले मदनपुर मोड़ के पास एक अज्ञात भारी वाहन से तवेरा की टक्कर हो गई। जिसके बाद राह से गुजर रहे लोगों ने नजदीकी पुलिस थाना रतनपुर को इसकी सूचना दी। घटनास्थल से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित रतनपुर पुलिस थाना की टीम मौके पर दल बल के साथ पहुंची। पुलिस के मुताबिक तवेरा के पिछले सीट में कुल चार लोग बैठे थे। जिन्हें गंभीर अवस्था में संजीवनी 108 की मदद से सिम्स में भर्ती कराया गया है। मृतकों में चालक दिलीप तांडी 27 वर्ष, शिव दयाल यादव 28 वर्ष एवं निक्की उर्फ संजय शर्मा 25 वर्ष है। तीनों ही मृतक भिलाई तीन के रहने वाले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि तवेरा, खड़े ट्रक से जा भिड़ी। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *