राजधानी में चौक चौराहों पर डराएंगे बोर्ड

air pollutionरायपुर। राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर की जानकारी देने के लिए 12 चौक-चौराहों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। कंटिन्यूअस एंबीएंट एयर मॉनीटरिंग सिस्टम वायु प्रदूषण के आंकड़े बताएगा। साथ ही इसके जरिए पर्यावरण संरक्षण मंडल लोगों को जागरूक करने के साथ प्रदूषण कम करने के उपाय बताएगा। कलेक्ट्रेट और सिलतरा में यह सिस्टम लगा हुआ है। इस सिस्टम की लागत प्रति बोर्ड 60 लाख रुपए होगी। जानकारी के लिए बता दें वायु में धूलकण 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी तरह सल्फर डाइआक्साइड और नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा भी 80 माइक्रोग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए। राजधानी में ये सभी प्रदूषक मानक स्तर से कहीं ज्यादा हैं। नेशनल इन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक शहर में होने वाले प्रदूषण का 70 फीसदी हिस्सा वाहनों से निकलने वाले धुएं की वजह से होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *