राष्ट्रीय साइक्लिंग में छत्तीसगढ़ ने छोड़ी छाप

cycling, bhilai, harshit agrawal, kanchan agrawalरायपुर। राष्ट्रीय साइक्लिंग में छत्तीसगढ़ ने इस बार अपनी मजबूत छाप छोड़ी है। टीम के सदस्यों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंकिंग में खासा सुधार किया तथा टीम का एक खिलाड़ी सातवां स्थान बनाने में सफल रहा। जमखण्डी कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की 14 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था जिसमें भिलाई से 5 लड़के और 4 लड़कियां शामिल थीं। टीम के हर्षित अग्रवाल ने अंडर 16 आयु वर्ग में सातवां स्थान बनाया। टीम के सभी खिलाडिय़ों – आफताब आलम, आदित्य कुमार कुर्रे, गुलशन बारले, यशवंत यादव, राजेन्द्र यादव, कीर्तेश कुमार, गौतम, अंजली, नीलम, मेघा, राजश्री, रेणुका शामिल थे। टीम के कोच गंगू तेरदल और प्रबंधक अप्पासी तेरदल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *