लगातार दूसरी बार छत्तीसगढ़ बना नेशनल चैम्प

cg women win 65th National Basket Ball Championshipभीलवाड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य की महिला टीम ने लगातार दूसरी बार सीनियर नेशनल बास्केटबाल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। 65वें राष्ट्रीय बास्केटबाल में छत्तीसगढ़ की महिला टीम की भिड़ंत नई दिल्ली से हुई। छत्तीसगढ़ ने यह खिताबी मैच 84-75 अंकों से जीत लिया। फाइनल में छत्तीसगढ़ की पूनम चतुर्वेदी ने 48, शरणजीत कौर ने 18, एल दीपा ने 6, आकांक्षा सिंह ने 8, संगीता कौर ने 6 अंक बनाए। moreइस जीत से उल्लसित टीम के कोच राजेश पटेल ने टीम की कप्तान आकांक्षा सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि रेलवे की मजबूत टीम को दो दो बार शिकस्त देकर इस टीम ने भिलाई का सीना 56 इंच का कर दिया है। टीम की पूनम, शरणजीत, संगीता, प्ले मेकर एल दीपा ने इस ईवेन्ट को जीतने में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। वे बेहद आल्हादित हैं कि वे इस टीम के कोच हैं। साथ ही उन्होंने सहायक कोच इकबाल अहमद खान, सरजीत चक्रवर्ती, मंजूषा नायर तथा अपनी पत्नी अनिता को भी इस जीत का श्रेय देते हुए कहा कि इन सभी ने हर कदम पर पूरे समर्पित भाव से टीम को देश की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने में अपनी अपनी भूमिका निभाई।
उन्होंने बास्केटबाल को अपने सीने से लगाकर उच्चतम शिखर तक पहुंचाने में महति योगदान के लिए सोनमोनी बोराह, अरविन्द जैन, राजीव जैन, विक्रम सिसोदिया, भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन, बीईसी भिलाई, छत्तीसगढ़ शासन के खेल विभाग तथा मीडिया का भी धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *