सफल रहा अर्पण का बाक्स क्रिकेट

arpan, box cricket, steel colonyभिलाई। अर्पण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित बॉक्स क्रिकेट को आशातीत सफलता मिली। स्टील कालोनी ग्राउंड में खेले गए इस फंड रेजर गेम में 55 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें स्कूल कालेज के विद्यार्थियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की। विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया। read moredn sharma, jayashree joshi, arpanइस अवसर पर दुर्ग महापौर चन्द्रिका चंद्राकर, प्रो. डीएन शर्मा, पत्रकार मधुर चितलांगिया, शिवकुमार देवांगन, गुरमीत धनई, जयश्री जोशी, संजय मिश्रा, विशेष रूप से उपस्थित थे। अर्पण ग्रुप के सदस्य शहर एवं आसपास के अनाथ आश्रम, वृद्ध आश्रम आदि में सेवा कार्य करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *