सीखा याददाश्त को साधने का गुर
भिलाई। जय इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर्स एंड टेक्नालाजी नेहरू नगर भिलाई में छत्तीसगढ़ के प्रथम यंग मेमोरी ट्रेनर एवं डायनेमिक मोटिवेटर मेघराज शिवानंद ने मेमोरी के जादू से सबको चकित कर दिया। संस्थान के प्रबंध संचालक इंजीनियर जय प्रकाश यादव के मार्गदर्शन में एक शाम मेमोरी गुरू के नाम का आयोजन किया गया। मेघराज शिवानंद ने देश और दुनिया के 58 गुरुओं से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनका मानना है कि आप दुनिया में कैसे आए हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि आप दुनिया से क्या हासिल करके जाना चाहते हैं, यह महत्वपूर्ण है। मेमोरी गुरु ने लोगों को एक हजार मोबाइल नंबर्स याद करने का तरीका, पुस्तक के एक हजार पन्नों व कैलेंडर को याद रखने, प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के गुर भी बताए। उन्होंने यह भी बताया कि बढ़ती उम्र के बावजूद मस्तिष्क को नया और तरोताजा रखा जा सकता है। उन्होंने इसके गुर भी बताए। साथ ही इंटरव्यू एवं कम्युनिकेशन स्किल्स के भी टिप्स दिए। जय प्रकाश यादव ने व्यक्तित्व विकास एवं सम्प्रेषण कौशल पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर सह संचालक तिलक यादव, अमित कुमार धीमान, रोहित मोराने, टोमन साहू, सुनील शर्मा, मोहन सिंह आदि की उपस्थिति रही।
भिलाई में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए मेमोरी गुरु की है आवश्यकता