सीबीएसई सेनबोसेक में भेजें आर्टिकल

cbse, cenbosec, article competitionनई दिल्ली। सेंट्रलबोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की त्रैमासिक मैग्जीन सेनबोसेक के लिए आर्टिकल आमंत्रित किए गए हैं। इसमें देशभर के सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल, टीचर्स और स्कूल क्लब के हेड हिस्सा ले सकते हैं। इस मैग्जीन के लिए सभी सीबीएसई स्कूलों को तीन महीने में हुईं एक्टिविटी और आर्टिकल भेजने होंगे। इसकी थीम सेटिंग एंड अचीविंग गोल रखी गई है। एक्टिविटी के अंतर्गत स्कूल ईको क्लब एक्टिविटी, जेंडर सेंसेटाइजेशन, हेल्थ एंड वेल्थ क्लब की एक्टिविटी भेज सकते हैं। मैग्जीन के लिए सीबीएसई के ईमेल एड्रेस cenbosec@gmail.com पर 23 फरवरी तक एंट्री भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *