सोनोग्राफी की वजह भी लिखेंगे चिकित्सक

sonography, doctor must specify the reasonदुर्ग। गर्भधारण पूर्व लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम पीएनडीटी एक्ट के तहत अब गायनेकोलॉजिस्ट द्वारा रिफर स्लिप में सोनोग्राफी क्यों आवश्यक है, इसका उल्लेख किया जाना जरूरी कर दिया गया है। इसके बिना किसी भी गर्भवती महिला की सोनोग्राफी नहीं की जाएगी। महिला या परिजनों की स्वयं की मर्जी के आधार पर सोनोग्राफी नहीं की जाएगी। more
पालन के संबंध में आनुवांशिकी केन्द्र संचालकों एवं सोनोलॉजिस्ट की बैठक में उपरोक्त जानकारी दी गई। इस हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के पालन संबंधी निर्देश जिले के सोनोग्राफी सेंटरों के संचालकों को दिए गए है। बैठक में जानकारी दी गई है कि सोनोग्राफी से पूर्व हितग्राही की सहमति निर्धारित प्रारूप में अनिवार्य रूप से लिया जाना है। सोनोग्राफी सेन्टर में कार्यरत सोनोलॉजिस्ट की डिग्री डिप्लोमा या अंकसूची की छायाप्रति या उसकी सूचना पटल में अनिवार्य रूप से दर्शाया जाएगा। इन डिग्रियों की छायाप्रति मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में भी जमा करना होगा।
जिले में कार्यरत समस्त रेडियोलॉजिस्ट को छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पंजीयन कराना अनिवार्य है तथा उसकी एक प्रति मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा। सोनोलॉजिस्ट का सोनोग्राफी केन्द्र में बैठने का समय सूचना पटल पर अंकित किया जाना अनिवार्य किया गया है। पीएनडीटी एक्ट के तहत बने नियमों की पुस्तक का नवीनतम संस्करण केन्द्र में रखना अनिवार्य होगा। आनुवांशिकी केन्द्रों में पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन का संचालन प्रतिबंधित किया गया है। किसी भी परिस्थिति में इसका उपयोग नहीं किया जाएगा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ एसके जामगड़े सहित डॉ सुधीर शुक्ला रेडियोलॉजिस्ट सुधीर एक्स-रे भिलाई, डॉ ऋषि डे ईमेजेस सोनाग्राफी भिलाई, डॉ राजीव पाल सेक्टर-09 हॉस्पिटल भिलाई, डॉ दिलीप सोनी रेडियोलॉजिस्ट विजन डायग्नोस्टि दुर्ग, डॉ बीएन देवांगन रेडियोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय दुर्ग, डॉ अरूण कुमार साहू जिला चिकित्सालय दुर्ग, डॉ. गिरीश वर्मा लाइफकेयर दुर्ग, डॉ आर गुलाटी चंदूलाल चन्द्राकर हॉस्पिटल, डॉ राघवेन्द्र राय सिग्मा डायग्नोस्टि भिलाई, डॉ झुमना पाहुजा सेवा डायग्नोस्टि भिलाई, डॉ नीरजा जैन अपोलो बीएसआर भिलाई, डॉ अजय अपोलो बीएसआर जुनवानी, डॉ विजय कामले डायग्नोस्टि भिलाई, डॉ तुकराम वाकोडकर भिलाई, डॉ एमके सिन्हा भिलाई, डॉ श्रीमती फटिंग प्रज्ञा सोनोग्राफी दुर्ग, डॉ सविता चोपड़ा सुरभि डायग्नोस्टि दुर्ग, डॉ जीपी आनुवांशिकी केन्द्रों में पीएनडीटी एक्ट के पूर्णत: बैठक में जानकारी दी गई कि सोनोग्राफी केन्द्र में किए जा देवांगन डायग्नोस्टिक दुर्ग, डॉ मनोज आनंद भिलाई, डॉ. वर्गीस अब्राहम ग्रेस डायग्नोस्टि भिलाई, डॉ एके साहू ईशा सोनाग्राफी दुर्ग, डॉ देवराज जैन देवराज डायग्नोस्टि दुर्ग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *