हैंडबॉल में पुरुष एवं महिला दोनों को स्वर्ण

handball, CG womenनोएडा। 20वीं पश्चिम क्षेत्रीय राष्ट्रीय हैंडबाल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की महिला एवं पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया है। महिला टीम ने जहां एक बेहद संघर्षपूर्ण मैच में पिछले बार की विजेता उत्तर प्रदेश को पराजित कर यह खिताब जीता वहीं पुरुष टीम ने मध्यप्रदेश को हरा कर यह खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग का फाइनल मैच 10 जनवरी को खेला गया। छत्तीसगढ़ ने पिछले वर्ष की विजेता उत्तरप्रदेश की टीम को 24-22 से परास्त किया। मध्यान्तर तक छत्तीसगढ़ 14-10 गोलों से आगे था। more CG Men win Gold in handballछत्तीसगढ़ की ओर से भाविका ने 8, केवल एवं दुर्गा ने 5-5, प्रिया ने 4 तथा रजनी ने 2 गोल किए। टीम में रूपा साह, रीना रजक, चितेश्वरी ध्रुव, सावित्री मंडावी, मुकेश्वरी, पूनम यादव, सोनिया, भाविका रामटेके, कंचन महानंद, प्रिया, रजनी स्वामी, रेवती, खेतानी जीनल, वेकरिया केवल, दुर्गा स्वामी, सुमन के साथ प्रशिक्षक बीआर दास एवं प्रबंधक प्रियंका शर्मा शामिल थे।
इसी दिन पुरुषों की भिड़ंत फाइनल में मध्यप्रदेश से हुई। इस बेहद संघर्षपूर्ण मैच में छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश को 25-22 गोलों से पराजित कर दिया। मध्यांतर तक छत्तीसगढ़ 12-10 गोलों से आगे थी। छत्तीसगढ़ की ओर से हरेन्दर सिंह ने 10, पी दिनकर एवं योगेश ने 4-4 ज्योति एवं हरीश ने 2-2 गोल किए। टीम में आनंद एनएस, एसएन दुबे, ज्योति कुमार, योगेश, गंगाधर, हरिन्दर सिंह, बसंत, हरीश, समृद्ध कालकर, विकास यादव, सीएच राजेन्दर, पी दिनकर, यासी जिब्रान, राधेश्याम यादव, अमेश्वर वर्मा, साही रिजवान के साथ प्रशिक्षक बीडी करुपति एवं प्रबंधक धनंजय चतुर्वेदी शामिल थे।
छत्तीसगढ़ से महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार भाविका रामटेके तथा बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार कंचन महानंद को दिया गया। पुरुष वर्ग में बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार आनंद एनएस को प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *