6 इंजीनियरिंग छात्रों ने दे दी अपनी जान
तिरुवनंतपुरम। कोल्लम जिले में नववर्ष पर छह इंजीनियरिंग छात्रों ने स्पीड के लिए अपनी जान दे दी। टीकेएम कोल्लम इंजिनियरिंग कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र नए साल के जश्न के बाद वर्काला तट से लौट रहे थे। लॉरी के चालक ने बताया, कार काफी तेज गति से आ रही थी और वह लॉरी से टकराई। कार से शवों को काफी मुश्किल से निकाला जा सका। सभी की घटनास्थल पर मौत हो गई।