जीडीआरसीएसटी में सीनियर्स की विदाई

farewell at Rungta collegeभिलाई। कोहका स्थित संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस में जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी के फस्र्ट और सेकण्ड इयर के बीबीए, बीसीए, बी.कॉम तथा बीएससी के स्टूडेंट्स ने मिलकर फायनल ईयर के अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई पार्टी दी। विदाई की इस वेला में जूनियर्स ने नम आंखों से अपने सीनियर्स को विदाई दी। read more
farewell at Rungta collegeआरसीईटी के ऑडिटोरियम में आयोजित इस विदाई समारोह में रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने युवाओं से कहा कि वरिष्ठों को सम्मान प्रदान करना हमारी परम्परा है। सम्मान देने से ही सम्मान प्राप्त होता है। इस आयोजन के माध्यम से परम्परा का निर्वहन होता देख अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनायें दीं तथा कहा कि अपनी पढ़ाई के दौरान प्राप्त ज्ञान तथा संस्कारों का उपयोग समाज के हित में करें। इस कॉलेज को सदैव अपना समझें तथा भविष्य में रोजगार अथवा उद्यमिता के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करें। उन्होंने स्टूडेंट्स से आग्रह किया कि वे जीवन में सफलता हासिल कर वापस इस कॉलेज में आयें तथा अपने जूनियर्स से अपने अनुभव शेयर करें जो कि उनके लिये प्रेरणास्पद होंगे।
farewell at Rungta collegeडायरेक्टर साइंस कॉलेजेस प्रो. जे.पी. शर्मा ने विद्या ददाति विनयम् का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को अच्छा इंसान बनने की सीख दी। उन्होंने कहा कि ज्ञानी पुरूष और फलदायी वृक्ष को सदैव झुका हुआ होना चाहिये। मैनेजमेंट विभाग की एचओडी श्रीमती नेहा सोनी ने स्टूडेंट्स को उनके सर्वांगीण विकास में कॉलेज की महत्वपूर्ण भूमिका को सदैव याद रखने कहा। मौके पर संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर आरसीईटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरईसी डॉ. अजय तिवारी, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डीके त्रिपाठी,, प्रबंधक जनसंपर्क सुशांत पंडित, लाइजनिंग ऑफिसर प्रमोद अग्रवाल, एएओ प्रकाश वाहने, सहित संबंधित विभिन्न विभागों के समस्त प्राध्यापकगण, स्टाफ तथा स्टूडेंट उपस्थित थे।
जूनियर्स द्वारा इस अवसर पर रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किये गये जिसके अंतर्गत सोलो सांग में बीबीए फोर्थ सेमेस्टर की अरूणिमा द्वारा तेरी गलियां ये गलियां तेरी गलियां ……..बीबीए सेकण्ड सेमेस्टर की छात्रा मनप्रीत कौर द्वारा कॉलेज लाईफ पर गीत …., राघव बीबीए फोर्थ सेमेस्टर के द्वारा गाये गीत बातें कुछ अनकही सी……….बीबीए फोर्थ सेमेस्टर के साहिब सिंह द्वारा प्रस्तुत गीत तेरे हो के रहेंगे….., फ्यूजन डांस में बीकॉम सेकण्ड इयर की दीपाली तथा ग्रुप सॉंग में बीएससी सेकण्ड इयर के सेबी शर्मा एवं समूह द्वारा गीत झुनुर झुनुर पैरी बाजे….. तथा बीबीए फोर्थ सेमेस्टर की हुमा एवं समूह द्वारा पंजाबी गीत चिटिया कलाइयां पर दी धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं। बीसीए फस्र्ट सेम के चंदन द्वारा रिमिक्स सांंग पर किये डांस को खूब सराहा गया। कार्यक्रम के अंत में विशाल एण्ड ग्रुप द्वारा बैण्ड परफॉरमेंस दिया गया।
इस अवसर पर विभिन्न गेम्स का भी आयोजन किया गया जिसमें स्ट्रॉ गेम्स के तीन राउण्ड हुए जिसके विजेता बीएससी पार्ट-3 की अंकिता एवं कांची, बीसीए पार्ट-3 के श्लोक व चंद्रिका तथा बीएससी पार्ट-3 के गौतम व उपेन्द्र रहे। शॉट गेम्स के 2 राउण्ड हुए जिसके प्रथम राउण्ड के विजेता बीकॉम पार्ट-3 के उमेश तथा द्वितीय राउण्ड की विजेता बीएससी पार्ट-3 की कांची रही।
कार्यक्रम के अंत में जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर्स को कॉलेज की यादें समेटे हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किये। अनेक सीनियर्स इस मौके पर भावुक हो उठे तथा इन यादगार लम्हों को अपने मोबाईल कैमरे में कैद कर लिया। कार्यक्रम का संचालन बीबीए चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स मेघा, हुमा, मनप्रीत तथा श्रीया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *