संविद में स्टैड-प्रो पर वर्कशॉप

samvid-2015भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल केम्पस जुनवानी रोड भिलाई में वार्षिक ईवेन्ट संविद 2015 के तीसरे सत्र के अंतर्गत संविद में आईआईटी मद्रास के तत्वावधान में विषय विशेषज्ञों ने 18 एवं 19 फरवरी को स्टैड-प्रो पर वर्कशॉप किया। इस वर्कशॉप में बतौर फैकल्टी कोआर्डिनेटर सिविल विभाग के प्रोफेसर संजीव कुमार एवं प्रोफेसर मुकुंद वर्मा सिवल ब्रांच के विद्यार्थियों में मणिशंकर सहाय, सूर्यावली सिंह, आलोक, शैलजा वर्मा, शालिनी साहू का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा। read more
samvid-2015वर्कशॉप में पूरे छत्तीसगढ़ से युवा इंजीनियर्स ने भाग लिया। वर्कशॉप पूर्ण होने पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 4 विद्यार्थियों ने बहुत कम समय में स्टैड प्रो के डिजाइन को पूर्ण किया। इनमें सिविल विभाग के सेनापति केतन, दीपाली गुप्ता, रेणु साहू, विकास कुमार ने त्वरिज डिजाइन कर पुरस्कार जीते। स्वागत भाषण डॉ आरएच तलवेकर एवं आभार प्रदर्शन प्रो. मुकुंद वर्मा ने किया।
संविद के मीडिया इंचार्ज जय प्रकाश यादव ने बताया कि 18 एवं 19 फरवरी को रैम्प वाक का ऑडिशन भी हुआ। 20 एवं 21 फरवरी को कम्प्यूटर नेटवर्किंग एवं वेब डिजाइन विथ जेक्वेरीज पर आईआईटी बाम्बे तथा इंटरनेट बिजनेस जापान के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इस अवसर पर बतौर विषय विशेषज्ञ विश्वजीत राठौर एरिक (यूएसए) एवं शांतनु व्याख्यान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *